गाजियाबाद,अपने संकट मोचन के लिए वोट मांगने आई हूं -सुषमा स्वराज  | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 26 March 2019

गाजियाबाद,अपने संकट मोचन के लिए वोट मांगने आई हूं -सुषमा स्वराज 

देश की सुरक्षा और विकास की कसौटी पर सरकार उतरी मोदी सरकार
गाजियाबाद विदेश राज्य मंत्री सांसद वी.के सिंह  के समर्थन में भाजपा  की फायर ब्रांड नेता सुषमा स्वराज ने भारत सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा व् आम लोगों की जनकल्याणकारी नीतियों और देश के विकास की तीनों कसौटी पर खरा उतरना बताया साथ ही किसानों के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने किसान सम्मान निधि की सालाना 6000रूपये की योजना  का मजाक उड़ाने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए इस फैसले को किसानों की पीड़ा समझने वाले चाय बेचने वाले के बेटे का साहसी कदम बताया साथ ही  जनरल वीके सिंह को अपना संकट मोचन बताते हुए लोगों से ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील की शहर के हिंदी भवन में जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा की कसौटी पर सरकार पूरी तरह खरी  उतरी 2008 में सबसे बड़े आतंकी हमले में 166 लोग शहीद हुए उन में 140 भारत और 26 अन्य 14 देशों के लोग थे इतने व्यापक आतंकी हमले के बावजूद सरकार ने पाकिस्तान को अलग-थलग करने का मौका गंवा दिया/ इसके विपरीत उरी का हमला होने पर सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में और पुलवामा हमला होने पर एअरस्ट्राइक  के रूप में प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया उन्होंने कहा कि लोगों के कल्याण के लिए  सरकार ने कड़े कदम उठाएं पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा अनुसूचित जनजाति के लोगों को अतिरिक्त सुरक्षा युवाओं के लिए कौशल विकास योजना के जरिए समाज के हर वर्ग मुद्रा  योजना के जरिए गरीब महिलाओं का पीएम ने किसानों के खाते में 6000 रूपये डालने का काम किया रात के अंधेरे में खेतों में पानी लगाने वाला किसान टॉर्च बारिश व् तपती  दुपहरी में अपने लिए छतरी मीठे का मन होने पर जलेबी लेकर खा सकेगा और चश्मा टूटने पर धागे से काम चलाने की जगह नया चश्मा खरीद सकेगा/
इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सांसद बीके सिंह की उनके संसदीय क्षेत्र में तारीफ करते हुए कहा कि मैं किसी साधारण सांसद के लिए वोट मांगने नहीं आई हूं और ना ही किसी केंद्रीय मंत्री के लिए वोट मांगने आई हूं मैं आई हूं भारत सरकार के संकट मोचन के लिए वोट मांगने अनेक संकटों  में संकटमोचन ने कई  बार असंभव को संभव बनाने के बाद उन्हें यह नाम मैंने  दिया है /सरकार आने के बाद कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा पहला संकट यूक्रेन में वहां से 1000 छात्रों को बाहर निकाला फिर लीबिया में 35 00फंसे हुए लोगों को निकाला और तीसरा संदेश में यहां 4800 देशों के लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला इसलिए आप लोगों से एक साथ दो अपील करने आई जनरल साहब को दोबारा संसद व्  नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाइये देश की खुशहाली व् तरक्की के मार्ग को मजबूत करिये /

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad