मिली सफलता- केजीएमयू के डॉक्टरों ने आपरेशन कर बचाई बलिहारी की जान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 10 March 2019

मिली सफलता- केजीएमयू के डॉक्टरों ने आपरेशन कर बचाई बलिहारी की जान

लखनऊ। केजीएमयू के डॉक्टरों ने एक जटिल आपरेंशन कर  आजमगढ़ निवासी बलिहारी यादव ( 71)  की बचाई जान बचाई। काफी लम्बे समय से स्वास्थय समस्या से जूझ रहें थें,जिसमें बलिहारी यादव कों सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। किंग जार्ज चिकित्साविश्वविद्वालय के ‘पल्मोनरी एण्ड क्रिटिकल केयर मेडिसिन,विभाग में मुख्य 2 स्वास्थ्य समस्या के लिए भर्ती हुए,  बलिहारी जिनको सांस लेने में तकलीफ थी। तत्पश्चात बेहोशी की हालत जो कि 2 दिन से भर्ती होने के पश्चात सीएसएफ व सी टी स्कैन किया। गया जिसमें मरीज को दिमागी टीवी होने की पुष्टि हुई। इस भर्ती के दौरान रोगी को जीवन रक्षक दवाइयों के साथ उपचार किया गया।जिसमें इलाज के दौरान मरीज की दिल की धड़कन रुकने पर सीपीआर दिया गया, जिसकी अवधि 15 से 20 मिनट रही 7 फरवरी से 18 फरवरी के बीच मरीज की कुल 8 बार दोनों को उस कॉपी की गई। इस दौरान 10 से 15 सेंटीमीटर लंबाई के रक्त के थक्के निकाले गए जो कि मरीज के लिए जीवन रक्षक साबित हुए।

इन डॉक्टरों का रहा  सहयोग

जिसमें डॉक्टर तथा स्टाफ के अथक प्रयासों के फल के फल स्वरुप रोगी को आज स्वास्थ्य स्वस्थ अवस्था में छुट्टी दे दी गई मरीज का इलाज करने वाले डॉक्टर वेदप्रकाश और आर आर आई सी यू टीम, सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर लक्ष्मी, अंकित कुमार, दक्षिणा गौतम, अभिषेक दीपिका शुक्ला, डॉ विकास गुप्ता ,डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, डॉ आकाश सिरोही, डॉ प्रियंका त्रिपाठी, संतोष कुमार शर्मा, के श्रीवास्तव, एवं शिष्टाचार सुशीला वर्मा स्टाफ नर्स मेराज अहमद का ज्योति, संदीप, सनी, नेहा ,सिमरन, शिवानी, टेक्निशियन आदर्श के के शुक्ला, हिना द्वारा बचाने का प्रयास किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad