आतंकी मसूद अजहर को करारा झटका, फ्रांस करेगा भी संपत्ति जब्त‍ | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 15 March 2019

आतंकी मसूद अजहर को करारा झटका, फ्रांस करेगा भी संपत्ति जब्त‍

पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान की घेराबंदी में जुटे भारत को एक और कामयाबी मिली है। भारत के दोस्त देशों में शुमार फ्रांस ने आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर की संपत्ति को जब्त करने की घोषणा की है।

दरअसल संयुक्त राष्ट्र में जैश सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने प्रस्ताव पर चीन द्वारा वीटो करने के बाद फ्रांस ने इस आतंकवादी सरगना पर अब खुद से एक्शन लेने का फैसला कर लिया है। बता दें, जैश के खिलाफ फ्रांस की अबतक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। मसूद के पक्ष में चीन का वीटो का अमेरिका समेत कई देशों ने आलोचना की थी।

फ्रांस सरकार के गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि फ्रांस मसूद को यूरोपियन यूनियन की आतंकवादी सूची में शामिल करने को लेकर बात करेगा। उधर, पाकिस्तान पर भी आतंकवादी मसूद पर कार्रवाई को लेकर जबरदस्त वैश्विक दबाव है। पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश ने ही ली थी। इस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे।

भारत और फ्रांस के बीच लंबे समय से घनिष्ठ संबंध है। भारत, फ्रांस को सबसे विश्वस्त रक्षा साझेदारों में एक मानता है। रक्षा उपकरणों और उत्पादन में दोनों देशों के संबंध मजबूत हैं। रक्षा क्षेत्र में फ्रांस भारत की मेक इन इंडिया के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताता रहा है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों आतंकवाद और कट्टरता से निपटने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने की बात कह चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad