लखनऊ। राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र स्थित इंटीग्रल विवि के छात्रावास में मेडिकल छात्रा ने आत्महत्या कर ली। हॉस्टल के कमरे में फंदे पर दुपट्टे से पंखे के सहारे उसका शव लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर फोरेंसिक द्वारा जांच-पड़ताल की गई। पुलिस को मौके पर सुसाइड नोट नहीं मिला है । परिजनों ने किसी पर भी हत्या का आरोप नहीं लगाया है । फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है ।
सीओ गाजीपुर दीपक सिंह के मुताबिक मूल रूप से महाराजगंज नवतनवां की रहने वाली अंकिता श्रीवास्तव (20) विवि से बीएससी बॉयोटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। विवि के हॉस्टल कक्ष संख्या 616 में बड़ी बहन डॉ. अपराजिता के साथ रहती थी। बहन अपराजिता मंगलवार शाम कहीं गई थी। मृतिका की बहन के मुताबिक आज सुबह करीब 7:15 बजे हॉस्टल के कमरे का दरवाजा खोला तो उसने देखा कि उसकी बहन का शव पंखे के सहारे लटका हुआ था। आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर आया गया,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पढ़ाई को लेकर तनाव में थी छात्रा
पुलिस के मुताबिक अपराजिता ने बताया कि उसकी बहन पढ़ाई को लेकर तनाव में थी। इंटर में उसके 80 फीसद नंबर आए थे। इन दिनों उसकी परीक्षा चल रही थी। उसे आशंका थी कि नंबर कुछ कम आ सकते हैं। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतिका के परिजनों ने किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया है। बल्कि उनका कहना ये है कि उनकी बेटी ने पढ़ाई के डिप्रेशन में आकर खुदखुशी की है ।
No comments:
Post a Comment