रंगों की दुकान लगाए दुकानदारों को ट्रक ने कुचला, दो लोगों की दर्दनाक मौत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 19 March 2019

रंगों की दुकान लगाए दुकानदारों को ट्रक ने कुचला, दो लोगों की दर्दनाक मौत

लखनऊ। होली 2019 के त्यौहार पर जहां एक तरफ खुशियां बरस रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ दो परिवारों में मातम उस वक्त छा गया जब होली पर बिक्री के लिए रंगों की दुकान लगाए लोगों पर एक बेकाबू ट्रक चढ़ गया। हादसे के दौरान दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। हादसा होते ही चालक ट्रक छोड़कर भागने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को दौड़कर पकड़ लिया और वारदात की सूचना पुलिस को दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक लोगों ने ड्राइवर की जमकर धुनाई कर दी। पिटाई के बाद लोगों ने चालक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक परिवारों में मौत की खबर मिलते ही खुशियां मातम में तब्दील हो गई। फिलहाल पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की है। घटना से लोगों में काफी आक्रोश है।
जानकारी के मुताबिक चौक कोतवाली क्षेत्र स्थित कोनेश्वर चौराहे के पास कई मजदूर फुटपाथ पर सोते हैं। फुटपाथ के किनारे कई लोग होली के मौके पर दुकान लगाए हैं। इसमें फैजाबाद (अयोध्या) के भी कुछ दुकानदार हैं। मौके पर मौजूद दुकानदारों ने बताया कि बुधवार सुबह 6:30 बजे एक बेकाबू ट्रक का ड्राइवर नशे में धुत होकर ट्रक को इधर-उधर चलाते हुए आ रहा था। ये देख लोगों ने शोर मचाया। लेकिन तब तक नशे में धुत ड्राइवर ने फुटपाथ के किनारे सो रहे लोगों पर ट्रक चढ़ा दिया। इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक फुटपाथ की रेलिंग को तोड़ते हुए सड़क किनारे खड़ी एक कार में जा घुसा। इससे कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची उससे पहले लोगों ने भाग रहे ट्रक चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर धुनाई करने के बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी चालक जितेन्द्र निवासी फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक अयोध्या जिला के हनुमानगढ़ी के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान राजन (26) पुत्र हनुमान प्रसाद हालपता ठाकुरगंज और महादेव (28) पुत्र कुंच बिहारी के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है। मौत की खबर मिलते ही उनके घरों में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नो एंट्री होने के बाद भी शहर में बेधड़क होकर वाहन निकलते है। इससे आये दिन हादसे हो रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad