चोरी की तीन अष्ट धातु मूर्ति के साथ छःअभियुक्त गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 3 March 2019

चोरी की तीन अष्ट धातु मूर्ति के साथ छःअभियुक्त गिरफ्तार

सुल्तानपुर अष्ट धातु की मूर्ति को मंदिर से चोरी कर बेचने जा रहे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया विदित हो कि जनपद के हलियापुर थाना क्षेत्र के राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की तीन मूर्तियां बीते 29 दिसंबर को चोरी हो गई थी जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ आंकी जा रही थी मंदिर की चोरी की घटना के बाद जनपद की पुलिस सक्रिय हुई जिसमें पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में टीम गठित कर दी , पुलिस ने मामले का खुलासा करने के लिए अपने मुखबिरों को लगा दिया मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि दो शातिर अपराधी आम घाट पुल की तरफ से एक मोटरसाइकिल से आ रहे हैं इस सूचना पर थाना अध्यक्ष हलियापुर अशोक कुमार अपने हमराही के साथ आम घाट पुल के पास घेराबंदी कर मोटरसाइकिल से आ रहे दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों से जब पुलिस ने पूछा तो एक ने अपना नाम सोनू सिंह पुत्र राम सिंह निवासी बसंतपुर थाना कोतवाली देहात बताया तो ही दूसरा भास्कर दुबे पुत्र शशिकांत दुबे निवासी पुरे संगम थाना बल्दीराय बताया , तलाशी ली गई तो घटना से संबंधित एक मूर्ति बरामद हुई पुलिस ने पूछताछ किया तो जुर्म कबूल करते हुए दोनों अभियुक्तो ने बताया कि राम जानकी मंदिर से 29 दिसंबर को अपने साथियों के साथ चोरी की थी जिसे वह बेचने के लिए जा रहे थे बाकी साथी फैजाबाद रोड पर स्थित कूरेभार मोड़ पर खड़े हैं अभियुक्तो की निशानदेही पर पुलिस स कूरेभार मोड़ पर खड़ी सफेद इंडको गाड़ी के पास पहुंची तभी एक अभियुक्त भागने में सफल रहा और बाकी चार अभियुक्तों पुलिस की गिरफ्त में आ गये उनके पास से अष्टधातु की दो मूर्ति बरामद हुई जिन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए अपना नाम अवनीश त्रिपाठी पुत्र श्री त्रिपाठी निवासी हरि पुरवा थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़ यादव पुत्र कन्हैया लाल यादव निवासी प्रदीप कुमार यादव बलराम यादव निवासी जनपद जौनपुर जलालपुर निवासी धर्मपुर थाना गौरा बादशापुर जनपद जौनपुर बताया पकड़े गए अभियुक्तों से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया उन्होंने बताया कि भास्कर दुबे त्रिपाठी विकी ने इस मंदिर की रैकी की थी जिसकी कीमत अवनीश ने बताया था कि यह मूर्तियां 4 से 5 करोड़ में बिक जायेंगे जिसको लेकर अपने साथी भास्कर संतलाल संजय यादव के साथ चोरी करने की योजना बनाई गई और 29 दिसंबर की रात अपने साथी संजय यादव प्रदीप यादव अर्जुन निषाद विशाल निषाद महिंद्र के साथ जाकर मूर्तियों की चोरी की गई नमूने के तौर पर दो मूर्तियों के अलग-अलग हाथ काट कर सौदा तय किया गया जिसको लेकर हम लोग बेचने जा रहे थे बरहाल पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से राम जानकी मंदिर से चोरी अष्टधातु की तीन मूर्तियां बरामद किया है वही अभियुक्तों के पास से एक इंडिगो सीएस up32 सिटी 6575 गाड़ी व एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर को अपने कब्जे में ले लिया है अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त किए गए समान को भी पुलिस ने बरामद किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad