हरदोई- ग्राम प्रधान बौखलाया पत्रकार पर लगाया वेजा आरोप | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 31 March 2019

हरदोई- ग्राम प्रधान बौखलाया पत्रकार पर लगाया वेजा आरोप

पिहानी/हरदोई।
शाहपुर सैदान प्रधान सुरेश द्वारा ग्राम समाज के विकास कार्यों में बरती जा रही अनियमितताओं और सरकारी धन के दुरुपयोग से असंतुष्ट ग्रामवासियों द्वारा लगाए जा रहे आरोप और विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे शौचालय निर्माण योजना के लाभ से जानबूझकर वंचित रखने के आरोप पर लगातार उठ रहे सवालों की कवरेज के बाद स्थानीय संवाददाता ने कई दिनों तक खबर का प्रकाशन किया।इस दौरान प्रधान व उसके सगे भाईयों व सहयोगी गणों द्वारा दस वर्षों से चकरोड गाटा संख्या-435 पर चले आ रहे अवैध कब्जेदारी की जाँच में उसे दोषी करार कर दिया गया और 67- सी की कार्रवाई के आदेश पारित किए गए।जाँच से तिलमिलाए प्रधान और उसके पक्षकारों ने मिलकर कोटेदार कमर हुसैन को अपना विरोधी मानकर कोटेदार के कोटे में अनियमितताओं की शिकायत करके उसे निलम्बित करा दिया था।अब खबर के प्रकाशन से बौखलाए यूवक ने कोटेदार कमर हुसैन और पत्रकार डॉ शिफा के ऊपर धन उगाही का झूठा आरोप गढ़कर पुलिस अधीक्षक हरदोई के समक्ष एक सामूहिक प्रार्थना पत्र देकर षड्यंत्र से एफआईआर कराने की जुर्रत की है।आज भी शाहपुर गांव में कमाऊ शौचालयों का प्रचलन उसपर ओडीएफ का दावा तथा शौचालय योजना के नाम पर ग्रामीणों से आवेदन के नाम पर रुपए सौ (100/) की धन वसूली करके ठगाई करने का दुष्कार्य प्रधान के द्वारा कारित कुप्रशासन और भृष्टाचार की पोल खोल रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad