निमार्णाधीन बिल्डिंग की शटरिंग ढही ,आधा दर्जन मजदूर घायल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 2 March 2019

निमार्णाधीन बिल्डिंग की शटरिंग ढही ,आधा दर्जन मजदूर घायल

लखनऊ । राजधानी के गुड़म्बा थाना  क्षेत्र में  निमार्णाधीन बिल्डिंग की  शटरिंग गिरने से हड़कंप मच गया। शटरिंग के नीचे करीब आधा दर्जन मजदूर दब गये। साथी मजदूरों ने पुलिस को सूचना देकर पास के निजी अस्पताल में घायलों को पहुंचाया,जहां उनका इलाज चल रहा है । मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक गुडम्बा थाने के सामने ए-१००  वैभव खंड निवासी एसपी जयसवाल निमार्णाधीन मकान में स्लेप  ढालने के लिये सैटरिंग लगायी जा रही थी। शनिवार को करीब साढ़े तीन बजे सैटरिंग तेज आवाज के साथ टूट कर सारा मलबा नीचे काम कर रहे मजूदरों पर ढेर हो गया। जिससे इस मलबे में पांच मजदूर दब गये। हादसे के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। मौके पर जुटी भीड़ ने आनन-फानन में मलबे का हटाने का काम शुरू किया। करीब आधे घंटे बाद मलबे से पांच मजदूरों को निकला गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पांचों मजदूरों को इलाके के लिये निकट एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक घायलों भरत नगर मडियांव  निवासी रोहित कुमार (२३), गडेरियन पुरवा सफदरगंज बाराबंकी निवासी अकिंत कुमार पाल (२८) समेत छत्तीसगढ़ के रहने वाले मथुरा वर्मा (३५), लव कुमार (३०), राजेश कुमार (३०)  शामिल है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad