इस रविवार को खुले रहेंगे सरकारी बैंक, जाने वजह | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 27 March 2019

इस रविवार को खुले रहेंगे सरकारी बैंक, जाने वजह

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि सरकारी लेन-देन करने वाले सारे बैंक शाखाएं इस रविवार यानी 31 मार्च को खुली रहने वाली हैं। केन्द्रीय बैंक ने इसके बारे में सारे संबंधित बैंकों को निर्देश भेज दिए हैं।

दरअसल चालू वित्त वर्ष का आखिरी दिन 31 मार्च है, और इस दिन रविवार पड़ रहा है। इसलिए सरकारी लेन-देन वाली बैंक शाखाओं को खुला रखने का निर्देश दे दिए हैं।

आरबीआई ने एक सर्कुलर जारी कर बताया है कि सरकारी प्राप्तियों और भुगतान के लिए 31 मार्च 2019 को उसके सभी पे एण्ड अकाउंट कार्यालय खुले रहेंगे। इस लिहाज से सभी एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि सरकारी व्यवसाय करने वाली उनकी सभी शाखाओं को रविवार 31 मार्च 2019 को खुला रखें।

केन्द्रीय बैंक ने कहा है कि इस लिहाज से सरकारी लेन-देन करने वाले सभी एजेंसी बैंकों की प्राधिकृत शाखाओं को सरकारी लेन-देन के लिए 30 मार्च 2019 को शाम आठ बजे तक और 31 मार्च 2019 को शाम 6 बजे तक खुला रखेंगे। सकुर्लर में कहा गया है आरटीजीएस और एनईएफटी सहित सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक लेन-देन भी 30 और 31 मार्च 2019 को भी जारी रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad