सपा बसपा गठबंधन पर भी कसा तंज कहा वह तो मैदान से बाहर
कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है खुद में सक्षम किसी की जरूरत नहीं है- डॉली शर्मा
तरुण मित्र से कांग्रेस प्रत्याशी डाली शर्मा की एक संक्षिप्त वार्ता
गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण 11 मई की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे देश की राजधानी दिल्ली से लगी महत्वपूर्ण गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में भी गर्मी का पारा जैसे जैसे बढ़ रहा है वैसे ही चुनावी सरगर्मियां तेज होती चली जा रही है। प्रत्याशी जगह-जगह अपने अपने कार्यालयों पर डेरा डाल रहे है।डोर टू डोर जन संपर्क में जुटे हुए हैं तो दूसरी ओर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है।2019 के रण में सभी अपनी अपनी पार्टी पार्टियों की नीतियों के सहारे संसद तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। चुनावी बेला के बीच गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की शिक्षित युवा उम्मीदवार डॉली शर्मा से बेबाक बातचीत के दौरान उन्होंने वर्तमान सांसद पर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा 5 वर्ष तक सांसद जी कहां थे जब नालों में गिरकर बच्चे मर रहे थे किसानों पर लाठीचार्ज हो रहा था अवैध शराब शराब से मौतें हो रही थी चारों तरफ कोहराम मचा था तब तो जनरल साहब ने क्षेत्र में आकर संवेदना व्यक्त करना भी मुनासिब नहीं समझा उत्तर प्रदेश में सपा बसपा गठबंधन पर उन्होंने कहा मुकाबले से बाहर है गाजियाबाद में सीधा मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच है इस दौरान उन्होंने एक दर्दनाक घटना का जिक्र करते हुए सांसद बीके सिंह से पूछा आपके संसदीय क्षेत्र के विवेकानंद नगर से लड़की के अपहरण की घटना से जहां महिलाओं में असुरक्षा की भावना को पैदा किया था।उस दौरान आप कहाँ थे आपने द्वारा गाजियाबाद की जनता के साथ धोखा किया गया है।इसका खामियाजा आने वाले चुनाव में जनता अपने वोट से आपको देगी और कहा मैं जीत के प्रति आश्वस्त हूं गाजियाबाद की जनता ने मुझ पर विश्वास जताया तो राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी की नीतियों को लागू करेंगे युवाओं को रोजगार छोटे छोटे उद्योगों को गाजियाबाद में लगातार यहां की बेरोजगारी के साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर लाने का काम किया जाएगा किसानों की भूमि अधिग्रहण बिल गन्ना किसानों के बकाया जैसे मुद्दों पर पूरी संवेदनशीलता से काम करेंगे व जनता से जुड़ी जनहित की योजनाओं को आम आदमी के दरवाजे तक पहुंचाना जो कि राजनेता का असली दायित्व होता है जिसको शायद सांसद वीके सिंह ने नहीं निभाया।
No comments:
Post a Comment