आतंकियों की पुलिस कस्टडी रिमांड खत्म, खोले कई राज  | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 5 March 2019

आतंकियों की पुलिस कस्टडी रिमांड खत्म, खोले कई राज 

  • दोनों आतंकियों को जिला कारागार में किया निरुद्ध 
लखनऊ।  सहारनपुर देवबंद पकड़े गए दोनों आतंकियों की पुलिस कस्टडी रिमांड मंगलवार को समाप्त हो गई।  एटीएस को 10 दिवसीय कस्टडी रिमांड के दौरान दोनों आतंकियों से कई अहम राज हाथ लगे हैं। दोनों आतंकियों को  जिला कारागार में निरुद्ध किया गया है। इसके अलावा कई संदिग्धों की तलाश में एटीएस की टीम जुटी है।
अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस असीम अरुण ने बताया कि 22 फरवरी को देवबंद सहारनपुर से संदिग्ध  आतंकी शहनवाज तेली पुत्र गुलाम हसन तेली निवासी कुलगाम जम्मू कश्मीर व आकिब अहमद मलिक पुत्र मोहम्मद अकबर निवासी तहसील पुलवामा जम्मू कश्मीर को गिरफ्तार किया गया था। बीते  23 फरवरी दोनों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया था, जहां 10 दिवसीय पुलिस कस्टडी रिमांड मिली थी। असीम अरूण ने बताया कि एटीएस के अलावा  कई अन्य एजेंसियों ने पकड़े गए अभियुक्त से गहन  पूछताछ की जिसमें कई अहम जानकारियां मिली हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जैश-ए-मोहम्मद के लिए नई भर्ती करने की बात स्वीकार की है। इसके अलावा जैश व  हिजबुल के  दुर्दान्त आतंकियों से संबंध होने के साक्ष्य भी मिले हैं। इनके पास  वर्चुअल नंबर भी प्राप्त हुए हैं जिनके संबंध में तकनीकी परीक्षण किया जा रहा है। वहीं साथ ही जैश के एक बड़े पदाधिकारी का देवबंद आकर उनसे मिलना और उत्तर प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी जाने के साक्ष्य मिले हैं।  वही आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किए गए व्हाट्सएप जीबी, बीबीएम चैट से भी कई अहम जानकारियां मिली है। पूछताछ में कई अन्य संदिग्धों के नाम सामने आये हैं,जिनके संबंध में एटीएस टीम जांच कर रही है। एडीजी असीम अरूण ने बताया कि पकड़े गए दोनों आतंकियों द्वारा नई भर्ती के उद्देश्य संपर्क किए गए लोगों से पूछताछ कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad