जिला प्रशासन की अबतक की कार्यवाई से मचा है हड़कम,बख्से नही जाएंगे दशहतगर्द
मुज़फ़्फ़रपुर । लोकसभा चुनाव स्वच्छ निष्पक्ष एवं भयमुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर लगातार निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अब तक कुल 16 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है वहीं धारा 107 के अंतर्गत कुल नोटिस एवं व्यक्तियों की संख्या 19250 है वहीं धारा 113 के अंतर्गत स्कूल 1042 वारंट निर्गत किए गए हैं दोनों अनुमंडल क्षेत्रों में धारा 116/ 3 के अंतर्गत प्रतिबंधित किया गया व्यक्तियों की संख्या 7061है । तथा धारा 116 3 के अंतर्गत बंधपत्र ओं की संख्या 2964 है इस संबंध में दोनों अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव में बाधा डालने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की सूची ना केवल तैयार की गई है बल्कि उस आलोक में भी सख्त कार्रवाई की जा रही है जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट लहजे में रहा है कि मतदाताओं को डराने धमकाने एवं प्रलोभन देने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा साथी सोशल मीडिया पर भी जिला प्रशासन की नजर है गलत पोस्ट करने वाले भी बक्से नहीं जाएंगे साथ ही साथ जिले में निरंतर वाहन चेकिंग अभियान जारी रहेगा साथ ही आम लोगों सभी अपील की है कि चुनाव में किसी तरह का अगर कोई व्यवधान पैदा करने वाला व्यक्ति दिखे तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को अविलंब दें जिला प्रशासन सत्यापन कर उचित कानूनी कार्रवाई करेगी और पूरे जिला वासियों को जिला प्रशासन ने मीडिया के माध्यम से कहा कि निर्भीक होकर मतदान करें जिला प्रशासन किसी भी कीमत पर असामाजिक तत्व और वोटरों को डराने धमकाने वालों पर कार्रवाई करेगी जिला वासी चिंता मुक्त रहें ।
No comments:
Post a Comment