दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के छत्तरपुर, पालम , संगम विहार और देवली में विकास कार्यों के शुभारंभ महोत्सव की लगी छड़ी
दो महीने बाद जब राघव चड्ढा लोक सभा में बोलेगा और मैं राज्य सभा में बोलूंगा, तो दोनों सदन में आम आदमी की आवाज़ गूंजेगी-संजय सिंह
राघव चड्ढा जैसे लोग पार्लियामेंट में पहुंचकर आपकी आवाज़ को बुलंद करेंगे या फिर गुंडे और माफ़िया या लोगों को लड़ाने वाले, बाँटने वाले और नफ़रत की विचारधारा को फैलाने वाले लोग पार्लियामेंट में जाएंगे, इस बात को आपको तय करना है।-संजय सिंह
अरविन्द केजरीवाल जी को इन सातों सांसदों से निजाद दिलाना चाहते है और चाहते है की दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल का विकास का घोड़ा चार गुना स्पीड पे दौड़े, तो आज से दो महीने बाद जो चुनाव है उसमे झाड़ू का बटन दबाएं और दिल्ली की सातों सीटों पर अरविन्द केजरीवाल के सिपाहीयो को जिताएं- राघव चड्ढा
नई दिल्ली।आम आदमी पार्टी के माननीय राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दक्षिणी दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी राघव चड्ढा और पालम विधायिका भावना गौड़ की उपस्थिति में पालम विधानसभा क्षेत्र में 21 कच्ची कॉलोनियों में सड़कों और नालियों के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। क्षेत्र की हर गली में पक्की सड़क एवं नाली बनाने के विकास कार्यों के लिए 70 करोड़ की लागत की मंज़ूरी की गई है। इस विशाल अवसर पर पालम की स्थानीय जनता वरिष्ठ वक्ता संजय सिंह और अपने दक्षिणी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को देखने बड़ी संख्या में एकजुट हुईं। इसी के साथ दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के छत्तरपुर, संगम विहार और देवली में विकास कार्यों के शुभारंभ महोत्सव आयोजित किये गए| छत्तरपुर में नालों का काम जोर शोर से शुरू है, वहीँ संगम विहार विधानसभा में 17 कॉलोनियों को लाभ देने के लिए 7 विशाल विकास परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ| देवली की 8 अनधिकृत कॉलोनियों में 155 सड़कों का और 310 नालियों का विकास कार्य का भी शुभारंभ हुआ।सभा को सम्भोदित करते हुए , संजय सिंह ने कहा, “जब चुनाव में वोट देने जाना तो प्रधान मंत्री ने 2014 में क्या क्या वादे किये थे याद रखना और अरविन्द केजरीवाल के काम याद रखना| आदरणीय प्रधान मंत्री ने बोला था की इतना काला धन वापिस लाएंगे की हर आदमी के खाते में 15 लाख आजायेगा| किसीका पैसा नहीं आया|”उन्होंने कहा, “भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में एंटी-रोमियो के नाम पर भाई बेहेन जा रहे हो तो भजपाइये पकड़ के पीट देते है, बाप बेटी जा रहे हो, उन्हें पकड़ के पीट देते, ऐसी इन्होने गुंडों की फौज बना राखी है कि किसी भी आम आदमी को पकड़ के पीट देंगे| अबकी चुनाव आया है, हम अपने वोट की ताकत से आपको पीट के दिखाएँगे”आने वाले चुनावों के विषय पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, “आने वाले चुनावों में जाति के नाम नहीं, धर्म के नाम नहीं, बल्कि बच्चों के भविष्य और दिल्ली की तक़दीर और तब्दील बदलने के लिए वोट करें।”भाजपा की नारी विरोधी विचारधारा पर तीर साधते हुए उन्होंने कहा, कठुआ में आठ साल की बच्ची के बलात्कारी के समर्थन की रैली में भाजपा के तीन मंत्री गए थे, इसके लिए जनता भाजपा को ,”जवाब दें वोट की ताक़त से, और एक एक चीज़ का हिसाब लें”
सेना के राजनीतिकरण की कड़ी निंदा करते हुए संजय सिंह ने कहा कि भाजपा सेना के नाम पे राजनीति कर रही है और अभिनंदन की फ़ोटो अपने पोस्टर पे लगाके वोट माँगने की गिरी हुई हरकत कर रही है।
पूर्ण राज्य के मुद्दे पर उन्होंने कहा,”केजरीवाल जी जिस दिन पूर्ण राज्य बन जाएगा, उस दिन दिल्ली के नौजवानों को दो लाख नौकरियां देने का काम शुरू करेंगे, अस्पताल बनाएंगे, स्कूल बनाएंगे और महिलाओं को सुरक्षा देंगे।” राघव चड्ढा के लिए वोट की अपील करते हुए उन्होंने कहा,“एक ऐसा प्रत्याशी हमने आपके बीच दिया है जिसने लंदन से पढाई की, चाहता तो करोड़ो की नौकरी कर सकता था, दुनिया के किसी भी कोने में रह सकता था, परिवार का पालन पोषण कर सकता था, अपनी उस बड़ी नौकरी को लात मारके पिछले कई सालों से अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के साथ समर्पित होके काम कर रहा है| इसे अपने वोट की ताकत से लोक सभा में पहुंचा देना| दो महीने बाद जब राघव चड्ढा लोक सभा में बोलेगा और मैं राज्य सभा में बोलूंगा, तो दोनों सदन में आम आदमी की आवाज़ गूंजेगी|”उन्होंने कहा, “राघव चड्ढा जैसे लोग पार्लियामेंट में पहुंचकर आपकी आवाज़ को बुलंद करेंगे या फिर गुंडे और माफ़िया या लोगों को लड़ाने वाले, बाँटने वाले और नफ़रत की विचारधारा को फैलाने वाले लोग पार्लियामेंट में जाएंगे, इस बात को आपको तय करना है।”
इस मौके पे राघव चड्ढा ने कहा,“आपने चार साल पहले अरविन्द केजरीवाल को प्यार दिया और सारे विधायक आम आदमी पार्टी के चुने लेकिन भाजपा के सातों सांसदों ने दिल्ली में पिछले 5 साल में कोई काम नहीं किया, बल्कि अरविन्द केरजीवाल जी के हर काम में परेशानी उत्पन की और चिट्ठियां लिख लिख कर उनके कामो को रोकने का काम किया| यदि आप अरविन्द केजरीवाल जी को इन सातों सांसदों से निजाद दिलाना चाहते है और चाहते है की दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल का विकास का घोड़ा चार गुना स्पीड पे दौड़े, तो आज से दो महीने बाद जो चुनाव है उसमे झाड़ू का बटन दबाएं और दिल्ली की सातों सीटों पर अरविन्द केजरीवाल के सिपाहीयो को जिताएं”चूंकि भारतीय जनता पार्टी जान चुकी है कि आगामी चुनावों में उनकी हार निश्चित है, भाजपा ने दिल्ली में 30 लाख से अधिक लोगों के नाम मतदाता सूची से हटवा दिये। 3 महीने पहले आप के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ये बात पता चली तो तब से वे चुनाव आयोग से लड़ रहे हैं और संघर्ष कर रहे हैं| वे हर उस व्यक्ति का नाम, जिसका नाम भाजपा ने गैर कानूनी तौर से मतदाता सूची से हटवाया है, उन सभी का नाम दो हफ्तों के भीतर मतदाता सूची में डलवा के रहेगें।”“चुनाव नज़दीक आने से विभाजनकारी पार्टियां हमें धर्म, जाती और अब प्रान्त के नाम पर भी बाँट रही है- अभी कुछ समय पहले भाजपा के नेताओं ने दक्षिणी दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों के दौड़ा दौड़ा कर पीटा और प्रान्त के नाम पर उनपे अत्याचार किये| गुजरात में , महाराष्ट्र में, जहाँ भाजपा की सरकार है, वहां पूर्वांचलियों पे अत्याचार और उनका पलायन हो रहा है| उसी प्रकार दक्षिणी दिल्ली में भाजपा के नेता पूर्वांचल से आये भाई बहनो पे अत्याचार कर रहे है|मुझे विश्वास है की इस बार दक्षिणी दिल्ली के लोग समाज को तोड़ने वाली शक्तियों को हराएंगे और समाज को जोड़ने वाली शक्तियों को जिताएंगेl
No comments:
Post a Comment