सीतामढ़ी के डुमरा थाना हिरासत में दो कैदियों की पुलिस पिटाई में हो गयी हैं हत्या
>> आईजी ने फरार पुलिसकर्मियों के गिरफ्तारी के लिए गठित किया हैं एसआईटी ,डीआईजी कर रहे समीक्षा
पटना ( अ सं ) । सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाने में पुलिस पिटाई के बाद दो कैदियों की हत्या मामले में फरार चल रहे 5 पुलिसकर्मी का सर्विस पिस्टल गायब नहीं हुये हैं बल्कि सभी आरोपियों ने पुलिस एसोसिएशन के माध्यम से सरेंडर कर दिया हैं । सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़ा करते हुये खबर प्रसारित की गयी की मामले के आरोपी पुलिसकर्मी सर्विस पिस्टल लेकर फरार हो गये हैं ।
जब इसकी पड़ताल शुरू हुई तो मामला छन कर सामने आया की मामले के मुख्य आरोपी डुमरा थानाध्यक्ष चंद्र भूषण सिंह ने अपना हथियार थाने में ही सरेंडक दिया था। वहीं जो 4 और पुलिसकर्मी जिनपर आरोप लगा है वह भी पुलिस एसोसिएशन के माध्यम से अपना सर्विस पिस्टल सरेंडर कर दिया हैं । सभी सर्विस पिस्टल सीतामढ़ी पुलिस के यहाँ सुरक्षित ,कोत में हैं ।
हिरासत में दो कैदियों की मौत का मामला सामने आते ही जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां ने डीआईजी रविन्द्र कुमार को घटना स्थल पर भेजा था और मानवाधिकार के नियमों के अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। डीआईजी रविन्द्र कुमार ने संबंधित थानाध्यक्ष चंद्र भूषण सिंह सहित 5 को दोषी पाते हुये सीधे निलंबित कर दिया और पुलिस के बयान पर हत्या का मामला दर्ज हुई । आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने के लिए एसआईटी गठित की गयी हैं और लगातार छापेमारी की जा रही हैं । सुत्रों की माने तो जल्द ही आरोपी पुलिसकर्मी न्यायालय में सरेंडर कर सकते हैं ।
No comments:
Post a Comment