पीएम मोदी की बायोपिक रिलीज के खिलाफ निर्वाचन आयोग पहुंची कांग्रेस, बताए ये कारण | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 26 March 2019

पीएम मोदी की बायोपिक रिलीज के खिलाफ निर्वाचन आयोग पहुंची कांग्रेस, बताए ये कारण

नई दिल्ली। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि वह बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी को रिलीज की अनुमति न दे। कांग्रेस ने कहा कि इसका राजनीतिक उद्देश्य है और भाजपा को इसके जरिए लोकसभा चुनाव में अतिरिक्त लाभ लेना है।

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी ने निर्वाचन आयोग से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बायोपिक पांच अप्रैल को रिलीज होने वाली है, और इसका उद्देश्य चुनाव में कुछ अतिरिक्त लाभ हासिल करना है। सिब्बल ने कहा कि हम मानते हैं कि यह न सिर्फ एक भ्रष्ट आचरण है, बल्कि फिल्म की रिलीज खास उद्देश्य से प्रेरित है।

फिल्म के तीनों निर्माता भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं। अभिनेता विवेक ओबेराय भी भाजपा से हैं। विवेक ओबेराय ने फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है। सिब्बल ने कहा कि पूरा उद्देश्य राजनीतिक लाभ लेने का है, जो सभी नियमों का उल्लंघन है।

उन्होंने कहा कि यह कोई कलात्मक फिल्म नहीं, बल्कि राजनीतिक है। हमने निर्वाचन आयोग से यही कहा है कि इसे रिलीज करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। यह संविधान के अनुच्छेद 324 का उल्लंघन है। यह केबल नेटवर्क नियमों का भी उल्लंघन है और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 126 का भी उल्लंघन है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad