लखनऊ। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित जॉगर्स पार्क के पास युवती को एक दबंग युवक ने जंगल में लेकर जाकर उसके साथ दुराचार किया। पीड़ित ने जान-पहचान वाले एक युवक पर आरोप लगाया है । पुलिस मामले की विधिक कार्रवाई में जुटी है ।
प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज ने बताया कि मूलता नैनीताल निवासी हालपता बसंत कुंज योजना ठाकुरगंज की रहने वाली 18 वर्षीय युवती कैटर्स का काम करती है। मंगलवार रात करीब नौ बजे मोहनलालगंज से कैटरिंग का काम कर घर लौट रही थी। इसी दौरान एक युवक ने उसे जबरन जॉगर्स पार्क के पास रोक लिया और पास के जंगल में ले जाकर के दुराचार किया। किसी तरह उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पहुंची पुलिस ने युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

No comments:
Post a Comment