नवजात शिशु ट्रैकिंग पुस्तिका 2018 का ही उपयोग होगा मार्च 2019 में -डॉ नरेंद्र
लखनऊ। राजधानी में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में पल्स पोलियो की सांध्यकालीन समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नरेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में आज हुई। बैठक में समस्त जोनल अधिकारी पल्स पोलियो जोन लखनऊ को निर्देशित किया गया कि सभी सुपरवाइजर्स को स्पष्ट निर्देश दें, कि नवजात शिशु पुस्तिका 2018 में एक पृष्ठ खाली है ,क्योंकि 2018 में तीन ही राउंड हुए थे। अतः 2019 के प्रथम चरण के नवजात शिशुओं की ट्रैकिंग उसी पेज पर कराई जाए। नवजात शिशु ट्रैकिंग पुस्तिका 2018 का ही उपयोग मार्च 2019 के चरण के लिए किया जाए।
इसमें नवजात शिशुओं की ट्रैकिंग प्रत्येक दशा में कराई जाए।
बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एम के सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आर वी सिंह, डॉ अनूप श्रीवास्तव, डॉ उमाशंकर लाल,विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ सुरभि त्रिपाठी, यूनिसेफ से डॉ संदीप शाही भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment