टेक आॅफ के दौरान विमान में तकनीकी खराबी,हंगामा  | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 27 March 2019

टेक आॅफ के दौरान विमान में तकनीकी खराबी,हंगामा 

लखनऊ।  राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर बुधवार को टेक आॅफ के दौरान एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। इसकी जानकारी होते ही विमान में सवार यात्रियों के अलावा एयरपोर्ट अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची इंजीनियरों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद खराबी दूर की। इस घटना की वजह से विमान यहां से काफी देरी से रवाना हो सका। एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान आई एक्स 19  दुबई से दोपहर 12:15 बजे राजधानी के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचती है। यहां 2 घंटे रुकने के बाद यह उड़ान ाआई एक्स 193 के रूप में पुन: दुबई वापस जाती है। लेकिन बुधवार को यह उड़ान दुबई से चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर करीब 1 घंटा देरी से पहुंची। एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो बुधवार को यह विमान दुबई के लिए उड़ान भरने जा रहा था। तभी टेक आफ से पहले रनवे पर पहुंचते ही विमान की इंधन टंकी से तेल का रिसाव होने लगा। रिसाव होने की भनक लगते ही विमान के पायलट ने विमान को रनवे पर ही रोक दिया और आनन-फानन इसकी जानकारी एयरलाइंस अधिकारियों को दी। उधर यह जानकारी होते ही विमान में सवार क्रू मेंबर सहित सभी 180 यात्रियों में दहशत फैल गई। बाद में विमान को टैक्सी वे पर लाया गया। जहां सूचना पाकर पहुंची इंजीनियरों की टीम विमान में आई तकनीकी खराबी दूर करने के लिए लग गई। बाद में काफी देर तक कड़ी मशक्कत के बाद इंजीनियरों की टीम द्वारा खराबी दूर की जा सकी। जिसके बाद यह विमान यहां से शाम करीब 4:30 बजे दुबई के लिए रवाना कर दिया गया। फिलहाल इस मामले की जानकारी हो जाने से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad