लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही जहां एक और तारीखों को लेकर देश में बवाल जारी है वही दूसरी ओर अब महाराष्ट्र से बड़ी खबर आ रही है। खबरों के अनुसार नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनपीसी) के अध्यक्ष शरद पवार चुनाव नहीं लड़ेंगे।
पवार ने महाराष्ट्र के पुणे में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान यह ऐलान किया। बता दें कि इसबार एनपीसी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है। महाराष्ट्र के सबसे वरिष्ठ और कद्दावर नेताओं में से एक शरद पवार फिलहाल महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद हैं।
पवार के चुनाव लड़ने को लेकर पिछले कुछ महीनों में अलग-अलग तरह की बातें सामने आती रही हैं। अक्टूबर 2018 में एनसीपी ने कहा था कि शरद पवार 2019 के लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन इसके बाद फरवरी 2019 में पवार ने लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही थी।
गौरतलब है कि पवार ने 2014 की लोकसभा में भी चुनाव नहीं लड़ा था। उस समय चुनाव न लड़ने के अपने फैसले पर शरद पवार ने कहा था, ‘मैंने चुनाव लड़ने का सिलसिला रोकने का फैसला किया है। इससे मुझे अधिकतम समय पार्टी के कामकाज के लिए देने का मौका मिलेगा। मैं राज्यसभा में जाने के खिलाफ नहीं हूं। संसद के ऊपरी सदन का हर दूसरे साल होने वाला चुनाव मार्च में होगा।
No comments:
Post a Comment