कर्नाटक के एक कांग्रेस नेता वेलूर गोपाल कृष्ण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोली मारने की बात कही। इसका वीडियो भारतीय जनता पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। कांग्रेस के नेता के इस बयान से विवाद हो गया है। यह वीडियो आने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी की मांग की है।
वीडियो चार फरवरी का है। तब हिंदू महासभा की नेता पूजा शकुन पांडे द्वारा नाथूराम गोडसे को महात्मा गांधी की हत्या करने के लिए महिमामंडित करने के विरोध में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। दरअसल, अलीगढ़ में 31 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर पूजा पांडे ने राष्ट्रपिता के पुतले पर खिलौना पिस्टल से गोली मारी थी।
इसके खिलाफ कार्यक्रम में बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा था, “इन दिनों लोग महात्मा गांधी को मारने वाले नाथूराम गोडसे के बारे में बात कर रहे हैं। ये लोग समाज में रहने लायक नहीं हैं। यदि वे लोकतांत्रिक ताने-बाने को खत्म करना ही चाहते हैं तो उनमें पीएम मोदी को मारने का हिम्मत होना चाहिए।”
कांग्रेस विधायक के बयान ने बीजेपी को आगबबूला कर दिया है। बीजेपी प्रवक्ता एस प्रकाश ने इस पर कहा कि विधायक ने ऐसा बयान देकर गंभीर अपराध किया है। विधायक की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए।
हांलांकि कांग्रेस पार्टी ने विधायक के बयान से खुद को अलग करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के गृहमंत्री एमबी पाटिल ने बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए गोपालकृष्ण से माफी मांगने को कहा।

No comments:
Post a Comment