लोकसभा चुनाव UP : आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामलों में 5.79 करोड़ रुपये जब्त | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 19 March 2019

लोकसभा चुनाव UP : आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामलों में 5.79 करोड़ रुपये जब्त

कुल 14.64 करोड़ रुपये कीमत की 4,94,864 लीटर मदिरा जब्त
कानून व्यवस्था के तहत 2,55,657 लाइसेन्सी शस्त्र जमा

लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रचार सामग्रियों को हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 19,99,176 वॉल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिये गये हैं या ढक दिये गये हैं।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने आईपीएन को बताया कि पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थानों से वॉल राइटिंग के 1,00,252, पोस्टर्स 7,17,869 बैनर्स 3,69,863 तथा अन्य मामलों में 3,26,432 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्रियों को हटा दिया गया है। इसी तरह से निजी स्थानों से वॉल राइटिंग के 58,216, पोस्टर्स 2,15,749, बैनर्स 1,31,657, अन्य मामलों में 79,138 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्री हटा दिये गये हैं।
इसके अलावा वाहन दुरूपयोग के 619 मामले प्रकाश में आये जिसमें 74 मामलों में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। लाउडस्पीकर दुरूपयोग के 39 मामले संज्ञान में आये हैं, जिसमें एक मामले में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। इसी तरह विभिन्न प्रकार के 910 मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें 44 मामले में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।
लू ने बताया कि आयकर एवं पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक कुल 5,79,05,112 रुपये जब्त किये गये। इसी तरह से आबकारी एवं नारकोटिक्स विभाग द्वारा 14.64 करोड़ रुपये कीमत की 4,94,864 लीटर मदिरा तथा 7.01 करोड़ रुपये के ड्रग्स आदि जब्त किये गये हैं। इसके अलावा 34,43,825 रुपये कीमत की सोना एवं चांदी जब्त की गयी है।
लू ने बताया कि कानून व्यवस्था के तहत अब तक 2,55,657 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये हैं तथा 195 लोगों के लाइसेन्स निरस्त किये गये हैं। इसके अलावा निरोधात्मक कार्यवाही के तहत 9,06,950 लोगों को पाबन्द किया गया है तथा 7,944 लोगों पर गैर जमानती वारन्ट तामिला कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 3,171 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad