लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, अब 10 अप्रैल को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 5 April 2019

लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, अब 10 अप्रैल को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजा काट करे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। लालू यादव की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। कोर्ट अगले हफ्ते इस पर सुनवाई करेगा।

शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की पीठ ने सीबीआई से 9 अप्रैल तक जवाब देने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई बुधवार (10 अप्रैल) को की जाएगी।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 15 मार्च को सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। लालू यादव ने स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मांगी है, जिसमें कहा गया है कि उनकी उम्र 71 की हो गई है। उन्हें डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और हृदय रोग सहित कई अन्य बीमारियां हैं।

बता दें कि चारा घोटाले से जुड़े तीन मामलों में लालू यादव को दोषी ठहराया गया है। लालू यादव की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने जमानत याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग करते हुए कहा कि मामले में नोटिस जारी किया गया है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि मामले में एजेंसी को जवाब दायर करने की आवश्यकता है।

पीठ ने कहा कि आप (सीबीआई) 9 अप्रैल तक जवाब दायर करें। हम 10 अप्रैल को मामले ( लालू यादव की जमानत याचिका) पर सुनवाई करेंगे। इस समय रांची के बिरसा मुंडा सेन्ट्रल जेल में बंद आरजेडी प्रमुख ने झारखंड हाई कोर्ट द्वारा 10 जनवरी को अपनी जमानत याचिका खारिज किए जाने को चुनौती दी। 900 करोड़ रुपए से अधिक के चारा घोटाले से संबंधित तीन मामलों में लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराया गया है।

ये मामले 1990 के दशक की शुरुआत में पशुपालन विभाग के कोषागार से पैसे की धोखाधड़ी करने से संबंधित थे। उस समय झारखंड बिहार का हिस्सा था। जिस समय कथित घोटाला हुआ था उस समय आरजेडी बिहार में सत्ता में थी और लालू प्रसाद बिहार के मुख्यमंत्री थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad