वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 में शुक्रवार सुबह वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से लगातार दूसरी बार नामांकन किया है। पिछली बार यानि साल 2014 में भी वह इसी लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे और देश के प्रधानमंत्री बने थे। पीएम मोदी ने डीजल रेल इंजन कारखाना गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करने के बाद सुबह एक होटल में भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी कोतवाल बाबा कालभैरव का दर्शन किया और अपना नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। सुबह 11.40 बजे पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा के आधिकारिेक प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी को सौंपा और दाखिल शपथ पत्र को पढ़ा। वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल करने के बाद एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी ने गठबंधन दल के नेताओं से मुलाकात की। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट रवाना हो गए।
वाराणसी लोकसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के बाद बाहर निकलते समय पीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा – ‘काशी वासियों का धन्यवाद, पांच साल बाद फिर काशी में हूं। इतना लंबा रोड शो काशीवासी ही कर सकते हैं। यह बाबा की नगरी है, मां गंगा के आशीर्वाद से भारत के उज्जवल भविष्य के लिए सभी अपना संकल्प लें। देश के सभी मतदाताओं से प्रार्थना है जहां वोटिंग बाकी है सभी चरणों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करें। ऐसा माहौल कुछ लोग बनाने लगे हैं कि मोदी जीत गए, उनकी बातों में मत आइए, सबको ज्यादा से ज्यादा वोटिंग कर देश को मजबूत करना चाहिए।’
काशी में एनडीए की दिखी एकजुटता
प्रधानमंत्री का नामांकन जुलूस कोतवाली, मैदागिन, कबीरचौरा, लहुराबीर, अंधरापुल, नदेसर, वरुणापुल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह के अनुसार चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पीएम मोदी के वाहन समेत तीन वाहन रायफल क्लब तक आए। प्रधानमंत्री के साथ आने वाले वीवीआइपी कलेक्ट्रेट के मुख्यद्वार से पैदल ही परिसर में दाखिल हुए। नामांकन कक्ष में पीएम के साथ चार अन्य प्रस्तावक ही अंदर जाएंगे। साथ में आने वाले एनडीए के सहयोगी दल के लोग भी दूसरे कक्ष में मौजूद रहेे जिनसे पीएम नरेंद्र माेदी ने कलेक्ट्रेट में पहुंचने के बाद मुलाकात की। इस दौरान अमित शाह, सुषमा स्वराज, प्रकाश सिंह बादल, नितिन गडकरी, नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे, पन्नीर सेल्वम, राम विलास पासवान सहित तमाम दिग्गजों ने एक साथ मौजूद होकर लोकसभा चुनाव में अपनी एकजुटता प्रदर्शित की।
डोमराजा परिवार के जगदीश भी प्रस्तावक
पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी में नामांकन दाखिल करते समय प्रस्तावक कौन होंगा इसको लेकर भाजपा अंतिम समय तक गोपनीयता बरतती रही। हालांकि शुक्रवार की सुबह इस बाबत स्थिति भी स्पष्ट हो गई। उनके प्रस्तावकाें में डोमराजा परिवार के जगदीश चौधरी, अखिल भारतीय विज्ञान अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिक रमाशंकर पटेल, जनसंघ के जमाने से भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता, बीएचयू स्थित महिला महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या अन्नपूर्णा शुक्ला शामिल हैं। प्रस्तावकों को कलेक्ट्रेट परिसर तक पहुंचाने के लिए पार्टी की ओर से एक दिन पूर्व ही तैयारियां पूरी कर ली गई थीं।

No comments:
Post a Comment