सैन्यकर्मी बन युवक से 24 हजार हड़पे  | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 20 April 2019

सैन्यकर्मी बन युवक से 24 हजार हड़पे 

लखनऊ। विभूतिखण्ड थाना क्षेत्र में ओएलएक्स पर साइकिल बिक्री के लिये डालने वाले युवक को बातों में उलझा कर ठगों ने 24 हजार रुपये हड़प लिये। जालसाज ने युवक से फोन-पे वॉलेट में रुपये ट्रांसफर करा कर घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक वास्तुखण्ड-2 निवासी शरद शुक्ला ने बताया कि ओएलएक्स साइट पर डाली गई पोस्ट को देखने के बाद संजीव कुमार ने उन्हें फोन किया था। खुद को सैन्यकर्मी बताने वाले संजीव ने बच्चे के लिये साइकिल खरीदने की बात कही। उन्हें बताया कि वह फोन-पे एप के जरिये रुपये भेजेगा। शातिर के इरादों से अंजान शरद शुक्ला ने बताए गये स्टेप को तीन-चार बार फॉलो किया। कुछ देर बाद ही उनके खाते से 24 हजार रुपये निकल गये। मैसेज मिलने पर शरद ने फोन-पे एप के कस्टमर केयर पर कॉल की। उन्हें बताया गया कि चार हजार रुपये दूसरे खाते में जा चुके हैं। वहीं, बीस हजार रुपये ट्रांसफर होना बाकी हैं। शरद का दावा है कि उन्होंने कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से स्टॉप पेमेंट करने के लिये कहा। इसके बाद भी रुपये ट्रांसफर कर दिये गये।  विभूतिखण्ड पुलिस ने जालसाज संजीव कुमार व दिनेश कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुटी  है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad