नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की हायतौबा के बीच बीजेपी ने दिल्ली में अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने दिल्ली की 4 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है। जिसमें चांदनी चौक से केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को उतारा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों के बीच लोकप्रिय मनोज तिवारी को उत्तर पूर्वी दिल्ली से मैदान में उतारा गया है।
तो वहीं प्रवेश वर्मा को पश्चिमी दिल्ली सीट से टिकट गया है, जबकि गुर्जर बिरादरी से आने वाले तेजतर्रार नेता रमेश बिधूड़ी को दक्षिण दिल्ली से टिकट मिला है। दिल्ली के अलावा बीजेपी ने मध्य प्रदेश की हाईप्रोफाइल इंदौर सीट से शंकर ललवानी को टिकट दिया है। ललवानी को स्पीकर सुमित्रा महाजन के स्थान पर मौका दिया गया है।
तो वहीं बात करें कांग्रेस शासित राज्य पंजाब की, तो यहां की हाईप्रोफाइल सीट अमृतसर सीट से केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी को मैदान में उतारा गया है।
हालांकि ये भी बता दें कि 2014 में फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली को यहां से हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा बीजेपी ने यूपी की घोसी लोकसभा सीट से हरिनारायण राजभर को एक बार फिर से मौका दिया गया है।

No comments:
Post a Comment