मुंबई: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद मार्वल सिनेमैटिक की फिल्म अवेंजर्स : एंडगेम रिलीज हो गई है और रिलीज होते ही यह फिल्म छा गई। एवेंजर्स एंडगेम को लेकर दुनियाभर में क्रेज बना हुआ है। ये इसलिये क्योंकि ये एवेंजर्स सीरीज की आखिरी फिल्म है। फिल्म की अब तक फिल्म की 1 मिलियन टिकट एडवांस बिक चुकी है। भारत में ऐसा पहली बार हुआ है और अब यह एक इतिहास बन चुका है। दुनियाभर में ये फिल्म छाई हुई है। चीन के एक थिएटर में मूवी की शॉकिंग एंडिंग देखने के बाद लोग अपने इमोशन्स पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे। इन्हीं में से एक फैन थी 21 साल की कॉलेज स्टूडेंट, जो मूवी देखने के बाद इतना रोई कि उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
चीन के झेजियांग शहर की कॉलेज स्टूडेंट अपने दोस्तों के साथ एवेन्जर्स एंडगेम का पहला शो देखने पहुंची। फिल्म के शुरू से लेकर आखिर तक, ये लड़की लगातार 3 घंटे तक रोई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फिल्म के ट्विस्ट और क्लाइमैक्स को देख ये फैन अपने इमोशन्स को काबू में नहीं कर पाई। इतना रोई कि इसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और तुंरत इसे अस्पताल ले जाया गया।
भारत में इस फिल्म की टिकट ढाई हजार रुपये तक में बिक रही हैं। लगभग सभी शोज हाउसफुल जा रहे हैं। फैंस को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है। एक्शन के साथ-साथ इमोशन्स भी अवेंजर्स की ताकत रही है, लेकिन इस बार ये इमोशन्स फैंस को भी रोने पर मजबूर कर गए। एंडगेम ट्विटर ट्रेंड में नंबर 1 पर है। मूवी को लेकर भारत में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म एवेंजर्स : एंडगेम के 25 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुकमाई शो पर बिक गए। फिल्म शुक्रवार (आज) को भारत में रिलीज हुई।

No comments:
Post a Comment