कोलकाता। पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में आज तड़के उस समय हड़कंप मच गया जब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक कार्यालय में 48 वर्षीय कार्यकर्ता का शव फंदे से लटका हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि इस घटना के बारे में उस समय लोगों को पता चला जब बीजेपी ऑफिस में कुछ लोग पहुंचे। उन्होंने युवक का शव फंदे से लटका हुआ देखा जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गई। तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतरवाया, जिसके बाद मामले की जांच करने में जुट गई।
खबर लिखे जाने तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि युवक का नाम क्या है और वह कहां का रहने वाला है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का। बता दें कि इससे पहले भी पंचायत चुनाव के दौरान कई भाजपा कार्यकर्ता और टीएमसी कार्यकर्ताओं की हत्या का मामला सामने आया था।
No comments:
Post a Comment