हिंदी में सैड शायरी, टूटा हो दिल तो दुःख होता है | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 22 April 2019

हिंदी में सैड शायरी, टूटा हो दिल तो दुःख होता है

अभी धुप☀ निकलने के बाद भी‌ जो सोया😴💤 है,
वो तेरी👧 याद😍 में रात🌙 भर रोया😭 है।

आज किसी ने मुझसे पूछ ही लिया,
जुबां बहुत मीठी है ज़ख़्म गहरा तो नही। 😭

टूटा हो दिल तो दुःख होता है,
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है,
दर्द का एहसास तो तब होता है,
जब किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है।

एक सलाह देता हूँ… हो सके तो अपना लेना
इश्क़ नाम का शख्श मिले तो नजरें हटा लेना। 💔

जाने दुनिया में ऐसा क्यों होता है,
जो सबको खुशी दे वही क्यों रोता है,
उम्र भर जो साथ न दे सके,
वही ज़िन्दगी का पहला प्यार क्यों होता है? ❤💫❤

हमने भी किसी से प्यार किया था,
हाथो मे फूल लेकर इंतेज़ार किया था,
भूल उनकी नही भूल तो हमारी थी,
क्यों की उन्हो ने नही, हमने उनसे प्यार किया था।

टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता,
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता,
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता।

The post हिंदी में सैड शायरी, टूटा हो दिल तो दुःख होता है appeared first on Shayari.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad