नगर मलेरिया कार्यालय का डुडौली में सीएमओ ने किया उद्घाटन

लखनऊ। मच्छरों को मारने केलिए चार कार्यकर्ताओं को मिली पर्सनल प्रोटेक्शन सुरक्षा किट,
राजधानी में रविवार को नगर मलेरिया वार्ड कार्यालय का उद्घाटन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डूडोली के भवन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र अग्रवाल ने किया । इस अवसर पर उन्होंने चार कार्यकर्ताओं कृष्ण देव मौर्य ,विजय प्रकाश ,सुरेश कुमार तथा ओम प्रकाश को पर्सनल प्रोटेक्शन किट भी बांटे। इन किट्स में कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए जूते ,चश्मा, ग्लव्स तथा एक एप्रेन है। आज ही मलेरिया इंस्पेक्टर प्रशांत वर्मा को हैंड कंप्रेसर पंप भी प्रदान किया जिससे मच्छरों को मारने के लिए फागिंग करने में मदद मिलेगी। आज ही एक कार्यकर्ता को इंसेक्ट कलेक्शन किट भी प्रदान की गई।
रोगों को नियंत्रण में होगी मदद
डॉ नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि फैजुल्लागंज एवं खदरा का क्षेत्र संचारी रोगों की दृष्टि से बहुत संवेदनशील है। इस कार्यालय के यहां खुलने से मलेरिया, डेंगू तथा चिकनगुनिया जैसे संक्रामक रोगों पर नियंत्रण करने में मदद मिलेगी। इस क्षेत्र की लगभग ढाई लाख की जनसंख्या को संचारी रोग नियंत्रण के लिए क्षेत्र में ही मदद प्रदान की जा सकेगी। संचारी रोगों के नियंत्रण में बचाव की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।
इन जगहों पर पाया जाता एडीज मच्छर—डॉ अग्रवाल
डॉ अग्रवाल मुताबिक एडीज मच्छर के काटने से डेंगू का रोग फैलता है। यह एक छोटा काले रंग का मच्छर होता है जिस पर सफेद धारियां होती हैं। अधिकतर दिन के समय काटता है और बार-बार काटता है ।घरों में अधिकतर अंधेरे वाले कोनो लटके हुए कपड़ों,या छतरी आदि तथा फर्नीचर के नीचे पाया जाता है। इसका बचाव ही सबसे उत्तम उपाय है। मच्छरों को पनपने न दें।
सावधानी रखने पर बचाव
उप चिकित्सा अधिकारी तथा नोडल अधिकारी वेक्टर बार्न डिसीज डॉ केपी त्रिपाठी ने कहा कि डेंगू, मलेरिया,चिकनगुनिया से डरने की आवश्यकता नहीं है ।थोड़ी सी सावधानी रखने पर बचाव कर सकते हैं। डेंगू फैलाने वाला मच्छर खड़े हुए साफ पानी में पनपता है ।यदि आपके घर में या आसपास पानी जमा है जैसे कि कूलर ,पानी की टंकी ,पक्षियों के पीने के पानी के बर्तन, फ्रिज की ट्रे, फूलदान नारियल का खोल, टूटे बर्तन में टायर इत्यादि वहां से पानी साफ करदें। पानी से भरे हुए बर्तनों टंकी आदि को ढककर रखें।
इन संस्थानों में हैं सुविधा
डेंगू जांच की निशुल्क सुविधा लखनऊ में चार स्थानों माइक्रोबायोलॉजी लैब एसजीपीजीआई, केजीएमयू,रीजनल लैब स्वास्थ्य भवन, डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान गोमतीनगर लखनऊ में उपलब्ध है ।डेंगू रोगी के इलाज की व्यवस्था समस्त राजकीय स्वास्थ्य केंद्र एवं चिकित्सालय में निशुल्क उपलब्ध है ।बुखार आने पर अपने निकट के राजकीय स्वास्थ्य केंद्र अथवा चिकित्सालय में संपर्क करें।
यह रहें उपस्थित
कार्यक्रम में अपर मुख्य अधिकारी डॉक्टर सईद अहमद डॉक्टर आर वी सिंह,डॉ. अनूप श्रीवास्तव ,जिला मलेरिया अधिकारी डी एन शुक्ला, डा एस के सक्सेना, डॉ.अनिल गुप्ता ,डॉ.मयंक चौधरी,शैलेन्द्र गुप्ता भी उपस्थित थे ।

No comments:
Post a Comment