- ठेले पर लाद कर जा रहे थे शव को ठिकाने लगाने
- पति व प्रेमिका गिरफ्तार,पत्नी की हालत गंभीर
लखनऊ। राजधानी के निगोहां थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है,जहां पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी पर चापड़ से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया। पत्नी को मारा समझकर दोनों आरोपित ठिनाने लगाने जा रहे थे कि बेटे ने पुलिस को सूचना दे दी। समय रहते मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़कर लहूलुहान गंभीर रूप से घायल पत्नी को सीएचसी में भर्ती कराया,जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक निगोहां में शेरपुर लवल गांव के रहने वाले सुरेश मौर्या लवल गांव में शिव महिमा नाम से वाटर का प्लांट लगाये हुए है। जहां पिछले कई वर्षों से पीजीआई थाना क्षेत्र की रहने वाली रीतू सिंह नाम की महिला के साथ प्लांट पर ही रहते थे। जबकि उसकी पत्नी सीता देवी 35 वर्ष लवल गांव में अलग अपने घर पर अपने दो बेटे शिवम व सुमित के साथ रहती है। एक बेटी चांदनी जिसका विवाह रायबरेली जिले में हुआ है। बेटे शिवम मौर्य के मुताबिक उनके पिता सुरेश मौर्या के साथ रह रही महिला रीतू सिंह से उसके पिता के अवैध संबंध है। जिसको लेकर मां सीता देवी को पिता द्वारा आए दिन प्रताड़ित किया जाता था। उसके पिता ज्यादातर प्लांट पर ही रहते थे। शुक्रवार सुबह उसकी मां पिता के पास वाटर प्लांट गई हुई थी जहां पर पिता से बेटी को ससुराल से लाने की बात कही। इस पर पिता ने साफ इंकार कर दिया । जिसके बाद मां और रीतू सिंह से कहासुनी होने लगी। यह बात पिता को नागवार गुजरी और अपनी प्रेमिका रीतू सिंह के साथ एक ढाई फिट लंबे चापड़ से मां पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद मां खून से लतपथ बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी। पत्नी के बेहोश होकर गिर जाने के बाद उसे मरा समझ कर पति सुरेश अपनी प्रेमिका के साथ पत्नी को डाले में लादकर भागने लगा। इसी दौरान बेटे की नजर पड़ी और बेटे ने पुलिस को सूचना कर दी। सूचना के बाद आनन फानन पुलिस ने सुदौली मोड़ के पास से घेराबन्दी कर डाले को पकड़ा और आरोपित पति व प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया। एसओ जगदीश पाण्डेय ने बताया कि बेटे शिवम की तहरीर पर जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं मेंं आरोपित पति व उसकी प्रेमिका के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया। घटना में इस्तेमाल लोहे के चापड़ को बरामद किया गया। घायल पत्नी को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।
Post Top Ad
Friday, 26 April 2019
प्रेमिका संग मिलकर पत्नी पर किया चापड़ से ताबड़तोड़ हमला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment