सुल्तानपुर— मै चुनाव जीत रहूं हूं हर वर्ग का समर्थन मुझे मिल रहा है उक्त बातें प्रगति शील समाजवादी पार्टी की लोक सभा प्रत्यासी कमला यादव ने नामंकन पत्र दाखिल करने के वक्त कहा प्रगति शील समाजवादी पार्टी की लोक सभा प्रत्यासी कमला यादव ने शनिवार को पर्चा दाखिल किया कमला यादव ने पर्चा दाखिल करने से पहले पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि जिस प्रकार हर जाति वर्ग के लोगो का समर्थन मिल रहा है मैं चुनाव जीत रही हूं उन्होंने आगे कहा कि मैं जनता को संदेश देना चाहती हूं कि वह मेरा साथ दे मै सामंतवाद से आजाद कराउंगी और हमारे चुनाव का मुख्य एजेंडा ही यह रहेगा कि सबसे पहले सामंतवाद को खत्म कराना।
पीस पार्टी ने दिया समर्थन——
प्रगति शील समाजवादी पार्टी के लोक सभा प्रत्यासी कमला यादव को पीस पार्टी ने समर्थन दिया पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीस दिन पहले हमारी पार्टी का गठबंधन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से हुआ है पीस पार्टी पूरी ताकत के साथ कमला यादव को जिताएगी उन्होंने आगे कहा कि दलित , शोषित, किसान , गरीब मजलूमो की लड़ाई कमला यादव हमेशा लड़ती चली आ रही है ।
Post Top Ad
Saturday, 20 April 2019
कमला यादव ने किया नामांकन पीस पार्टी ने जिताने की भरी हुंकार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment