आग में झुलस कर पत्नी ने तोड़ा दम, पति जिंदगी और मौत से अस्पताल में कर रहा संघर्ष | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 21 April 2019

आग में झुलस कर पत्नी ने तोड़ा दम, पति जिंदगी और मौत से अस्पताल में कर रहा संघर्ष

लखनऊ। (निगोहां थाना के अंतर्गत लगने वाले गांव शेरपुर लवल की घटना) निगोहा के अन्तर्गत लगने वाली ग्राम सभा शेरपुर लवल गाव के निवासी उदय राज के घर पर किराए का कमरा लेकर ट्रक ड्राइवर दिनेश जो आसाम का रहने वाला था , और परिवार सहित शेरपुर लवल गाव में किराए का कमरा लेकर रह रहा था ।
रविवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे के आस पास जिस कमरे में दिनेश परिवार सहित रहता था , उससे अचानक धुंआ निकलने लगा और चीखने की आवाजें आने लगी , चीखने चिल्लाने की आवजे सुनकर व कमरे से उठता धुंआ देखकर पड़ोसी मौके पर आ गए , तब तक बंद कमरे के अंदर से आग की लपटें उठती दिखाई दी , ग्रामीणों ने निगोहा पुलिस को इस बात की सूचना दी , और ग्रामीणों ने आग बुझाना शुरू कर दिया , वही दूसरी ओर उक्त घटना की सूचना पाकर मौके पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और ग्रामीणों से सूचना पाकर निगोहा पुलिस भी मौके पर पहुच गयी , लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी , और ग्रामीण आग पर काबू पा चुके थे , पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने कमरे के अंदर जाकर देखा तो सन्न रह गए । कमरे के अंदर काफी समान जला पड़ा था था और ट्रक चालक दिनेश बुरी तरह आग से झुलस कर गंभीर हालत में बेसुध पड़ा था , और दिनेश (30 )की पत्नीशांति उम्र करीब (26)आग में जलकर मौके पर ही मृत पड़ी थी , पुलिस ने देर न करते हुए मौके पर आनन फानन में एम्बुलेंस को बुलाया और आग में गंभीर रूप से झुलसे बेसुध पड़े दिनेश को सिविल हॉस्पिटल लखनऊ इलाज के लिए भेज दिया।  वही दूसरी ओर ग्रामीणों की मौजूदगी में पुलिस ने दिनेश की पत्नी शांति के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया ।
उक्त घटना इतनी दिल दहला देने वाली थी कि जिसे देखकर मौके पर उपस्थित ग्रामीणों का दिल दहल गया। इस विषय मे निगोहा थाना अध्यक्ष जगदीश पांडेय ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे दिनेश (30) पुत्र प्रकाश लखीमपुर राज्य आसाम , का मूल निवासी था और उसकी पत्नी मृतका शांति जौनपुर जिले की रहने वाली थी जो अपने पीछे दो दुधमुहे बच्चे छोड़ गयी है । जिसमे एक बेटा और एक बेटी है , जिनका नाम विकाश, विशाल है , बेटा 5वर्ष और बेटी 3वर्ष की है जिनका रो रो , कर बुरा हाल है वही घटना में गंभीर रूप से झुलसे दिनेश के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गयी है । और मृतका के बेटे विकास ने पुलिस को बताया कि आज मम्मी पापा में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और नौबत मारपीट तक पहुच गयीं ,जिससे झुब्ध होकर कमरे का दरवाजा अंदर से बन्द करके कमरे के अंदर रखा केरोसीन का तेल डाल कर शांति ने आत्मदाह कर लिया और पति दिनेश उसे बचाने में गंभीर रूप से झुलस गया , वो तो गनीमत रही कि बच्चे बाहर थे । ये बात ग्रामीणों से पता चली , फिलहाल उक्त घटना से ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गयी । वही दूसरी ओर पुलिस ने कहा कि दिनेश की मृतक पत्नी शांति (26) की पीयम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत किस वजह से हुई इस बात का सही पता चल सकेगा।
ग्रामीणों ने कहा दुदमुहे बच्चो के सर से छीन गया मा का साया , काश थोड़ी समझदारी पति पत्नी ने दिखाई होती तो नही घटती घटना और दुदमुहे बच्चे नही खोते अपनी माँ , वही दूसरी ओर आग में गंभीर रूप से झुलसे दिनेश की हालत काफी नाजुक बनी हुई है । और वो सिविल अस्पताल लखनऊ में जिंदगी मौत से जूझ रहा है । वही आग लगने की सूचना पाकर नायब तहसीलदार निगोहा , व तहसीलदार मोहनलाल गंज भी घटना का जायजा लेने पहुचे और उक्त घटना में अपना दुख जाहिर किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad