लोकसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, इन मुद्दों पर दिया जोर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 2 April 2019

लोकसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, इन मुद्दों पर दिया जोर

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने 2019 के लिए आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस घोषणापत्र को पार्टी ने जनआवाज का नाम दिया है और इसके मुखपृष्ठ लिखा है ‘हम निभाएंगे।’ इस मौके पर यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

घोषणापत्र जारी करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते थे कि इसमें जनता की आवाज हो इसलिए मैंने कमेटी से कहा था कि आम लोगों से बात करना जरूरी है। मेरा कहना साफ था कि इसमें कोई झूठ नहीं होना चाहिए, क्योंकि हम प्रधानमंत्री की तरह झूठ नहीं बोलते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि इसमें सिर्फ पांच बातों पर फोकस है, क्योंकि कांग्रेस का लोगो ही पंजा है। सबसे पहले बात न्याय की आय, जिसके जरिए हम सभी के खातों में पैसा डालेंगे, “गरीबी पर वार, 72 हजार” ये पैसे हर साल दिए जाएंगे। इससे सीधे तौर पर अर्थव्यवस्था को फायदा मिलेगा।

राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार खोलने के लिए किसी की परमिशन की जरूरत नहीं। शुरुआती तीन साल के लिए आपको किसी की मदद नहीं चाहिए, आप सीधा अपना रोजगार खोलिए। इसके जरिए हम 10 लाख युवाओं को सीधे ग्राम पंचायत में ही रोजगार देंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि आज हमारे लिए ऐतिहासिक दिन है, लोगों की उम्मीद और भविष्य से जुड़ा घोषणापत्र जारी किया जा रहा है। इसे कई लोगों से चर्चा कर तैयार किया जा रहा है। इस मेनिफेस्टो का मकसद गरीबों के लिए काम करना है, जिसमें महिलाओं, किसान पर फोकस किया गया है।उन्होंने कहा कि इसकी चर्चा में पूरे देश में होगी और हर कोई इस मुद्दे पर बात करेगा।

कांग्रेस पार्टी का यह घोषणा पत्र पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के नेतृत्व वाली कमिटी ने तीन महीने में तैयार किया है। इस मेनिफेस्टो को तैयार करने में कांग्रेस ने अमर्त्य सेन सरीखे दिग्गज अर्थशास्त्रियों से सलाह ली थी। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक गरीबों को प्रति महीने 6,000 रुपये दिए जाने की स्कीम भी अमर्त्य सेन की सलाह पर ही जारी करने की बात कही गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad