रेखा ईंट भट्टा से ईंट भरकर निकले ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को मारी टक्कर
पिहानी।हरदोई-आज दोपहर बाद समय करीब 3:30 बजे सुरजीत पुत्र रामौतार निवासी रेरा खेड़ा थाना अंतर्गत पिहानी अपनी बाइक नम्बर यूपी-31,ए क्यू-4512 पर अपनी बहन अनीता उम्र 30 वर्ष पत्नी संजय को बैठाकर उसकी ससुराल जा रहा था।साथ में बहन की गोद में पुत्री गोलिनी 4 वर्ष बैठी थी और पूजा 7 वर्ष आगे व सोबित 9 वर्ष बीच में बैठाकर उसके ददिहाल जड़ौरा अंतर्गत थाना पिहानी पहुंचाने जा रहा था। जैसे ही वह बाइक लेकर नगर पालिका परिषद पिहानी की सीमा में आरके ईंट भट्ठा के निकट पहुंचा, वैसे ही ईंट भट्टे से तेज रफ्तार में ईंटों से लदी भरी ट्रैक्टर ट्राली निकल पड़ी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर ट्राली में टकरा कर फंस गई।बाइक फँसते ही उसका हैंडिल टूट गया और अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।टक्कर लगने से बाइक पर सवार बच्चे उछल कर दूर जाकर गिरे।दूर जाकर गिरने से घसीटती हुई अवस्था में बाइक चालक सुरजीत सहित सभी बुरी तरह घायल हो गए।आनन फानन में वहां पर महिला सभासद मोहल्ला कोट कला उत्तरी के पति विमलेश तिवारी पहुंच गए, जिन्होंने कोतवाली पिहानी पुलिस को तत्काल दूरभाष पर सूचना देकर बुलाया।पुलिस आरक्षी पवन कुमार,सरवन कुमार,बालकण्ठ आदि जब तक घटनास्थल पर पहुँचे, तब तक विमलेश तिवारी ने ई रिक्शा बुलाकर पर सभी घायलों को उस पर लिटा बैठा दिया।फिर सभी घायलों को निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी पहुंचा कर उपचार दिया गया।हालांकि सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है मगर स्वास्थ्य केन्द्र पर दो रिसेप्निस्ट व दो सफाई कर्मचारियों के अलावा कोई चिकित्सक मौजूद न होने के कारण घायलों को टाँके लग पाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा था इसलिए 9 वर्षीय बालक सोबित के सिर की पल्टी हुई खाल सिलाई हो पाना असंभव देखकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।उधर घटना के बाद से ही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया है।पुलिस ने घटनास्थल से ट्रैक्टर व ईंटों से भरी ट्राली तथा घायलों की बिखरी पड़ी चप्पलें और टूटी फूटी बाइक बरामद कर कोतवाली में पहुंचा दी है।

No comments:
Post a Comment