नई दिल्ली। उत्तराखंड व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की मौत मामले की जांच में जुटी पुलिस के सामने एनडी तिवारी और उसके बेटे की संपत्ति को लेकर कुछ ऐसी बातें आई हैं, जिससे पुलिस भी चकरा गई है। अब तक रोहित शेखर की मौत का एक कारण प्रॉपर्टी माना जा रहा था लेकिन जांच में जो बात सामने आई है उससे केस का पूरा एंगल ही बदल सकता है।
एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की मौत मामले की जांच में जुटी पुलिस को पता चला है कि एनडी तिवारी के नाम कोई संपत्ति नहीं है और न ही उन्होंने परिवार के किसी सदस्य के नाम की। रोहित की मौत में प्रॉपर्टी विवाद का एंगल सामने आने के बाद पुलिस जांच कर रही है कि तिवारी की कई करोड़ों की संपत्ति कहां गई।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रोहित शेखर व उनके पिता एनडी तिवारी के नाम पर कोई प्रॉपर्टी नहीं है। तिवारी के खाते में सिर्फ दस हजार रुपये हैं। डिफेंस कॉलोनी स्थित सी-329 मकान भी पत्नी उज्जवला के नाम पर है।
ऐसे में सवाल उठता है कि उनकी संपत्ति कहां गई। पुलिस ने तिवारी परिवार के सीए से भी प्रॉपर्टी आदि पर बात की है। गौरतलब है कि रोहित की मां ने पत्नी अपूर्वा पर प्रॉपर्टी हड़पने की साजिश का ही आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अपूर्वा और उसके परिजन उनकी प्रॉपर्टी हड़पने की साजिश रच रहे थे।
कांग्रेस नेता और उत्तराखंड व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की मौत मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सोमवार शाम फोरेंसिक रिपोर्ट मिल गई है। इसमें भी रोहित की हत्या किए जाने का खुलासा हुआ है। इससे पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला था कि रोहित की हत्या तकिए से गला व मुंह दबाकर की गई है।
सूत्र बताते हैं कि अपराध शाखा इस हाईप्रोफाइल मामले को सुलझाने के बहुत करीब पहुंच गई है। पुलिस ने एक मास्टस्ट्रोक चला है जिसके बाद ये साफ हो जाएगा कि रोहित की पत्नी अपूर्वा पर पुलिस का जो शक है वह सही है या नहीं, अपूर्वा कातिल है या नहीं…
हम इसे ही पुलिस का मास्टरस्ट्रोक कह रहे हैं। दरअसल, रोहित की गर्दन पर हल्के रगड़ के निशान मिले हैं। उसके हाथ पर भी एक निशान था। सूत्रों का कहना है कि पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने रोहित का गला दबा कर भी हत्या की हो सकती है। फिलहाल अपूर्वा गिरफ्तार है मामला कोर्ट में ही तय होगा।

No comments:
Post a Comment