हरदोई- आशा नगर मोहल्ला बना नर्क लोक,गंदे नाले का बदबूदार पानी भरने से मोहल्ले वासी परेशान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 4 April 2019

हरदोई- आशा नगर मोहल्ला बना नर्क लोक,गंदे नाले का बदबूदार पानी भरने से मोहल्ले वासी परेशान

हरदोई शहर में जल निकासी की सबसे भीषण समस्या

शहर के कई मोहल्ले गंदे पानी और जल भराव के कारण बने नर्क लोक

परेशान मोहल्ले वासी लगा रहे समस्या के समाधान की प्रशासन और शासन से गुहार

डीएम की मौजूदगी में विकास कार्यों पर चर्चा और आशा नगर मोहल्ले में गंदे पानी से बना तालाब।

हरदोई।उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छता पर काम करने की बात कही थी और उसके लिए प्रशासनिक अमले को भी निर्देशित किया था लेकिन हरदोई जिला प्रशासन पर।स्वच्छता को लेकर कोई असर पड़ता दिख नहीं रहा है।हरदोई के ज्यादातर मोहल्ले गंदे पानी के जलभराव से परेशान हैं।और वहां के रहने वाले लोग गंदे पानी के बदबूदार माहौल में जीने को मजबूर हैं।
तस्वीरों में हरदोई जिले के हरदोई देहात क्षेत्र में आने वाला आशा नगर मोहल्ला है जहां गंदे नाली का पानी कई सालों से एकत्रित हो रहा है।मोहल्ले के निवासी दीपू और राजबहादुर का कहना है कि इस बदबूदार दूषित गंदे पानी की वजह से उनका रहना दूभर है। इस में पैदा होने वाले मच्छर बीमारियां पैदा कर रहे हैं।कई बार इस समस्या को लेकर उन्होंने शासन और प्रशासन के आगे गुहार लगाई है।लेकिन इसका निदान अभी तक प्रशासन ने नहीं किया है जिसके कारण वह नर्क भरी जिंदगी इस मोहल्ले में जी रहे हैं वहीं डीपीआरओ आलोक सिन्हा रट रटाया जवाब देते हैं। कि जानकारी प्राप्त हुई है। समस्या का समाधान जल्द निकाला जाएगा जांच कराई जा रही है।आम आदमी के टैक्स से चलने वाला सूबे का महकमा सोया हुआ है जिला प्रशासन का बिकास भवन ,कलेक्ट्रेट एयर कंडीशन सेंटर कमरों में बैठकर स्वच्छता पर मीटिंग कर फोटो खिंचा कर प्रसन्न हो रहा है।वहीं दूसरी तरफ शहर की स्वच्छता और समस्याओं पर जमीनी हकीकत सूबे के मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ा रही है सिर्फ आशा ही नगर ही नहीं मिल कॉलोनी प्रगति नगर न्यू सिविल लाइन जैसे कई मोहल्लों के हालात लगभग एक जैसे ही हैं नालियां चोक हैं गंदे नालों का पानी घरों में घुस रहा है लेकिन इस पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad