नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन के जन्मदिन के अवसर पर गर्लफ्रेंड नताशा दलाल ने एक बेहद ही रोमांटिक मैसेज भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा कि वह वरुण के साथ कई और खास यादगार पल बिताने को लेकर बेकरार है। वरुण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये मैसेज शेयर किए, जिनमें नताशा का प्यार भरा नोट भी शामिल था।
नताशा ने लिखा है कि ‘एक शानदार व्यक्ति को जन्मदिन की बहुत बधाई, जो हर दिन को खास बनाते हैं। वरुण जिंदगी से प्यार करते रहना और सपने देखना न छोड़ना। एक साथ और यादें साझा करने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं। तुम्हें ढेर सारा प्यार।’ वरुण नताशा के साथ लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने अपने और नताशा के रिश्ते के बारे में खुलकर बात करनी शुरू की है।

No comments:
Post a Comment