सहकारी चीनी मिल में लगी आग सूचना पर घण्टो बाद भी नही पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 15 April 2019

सहकारी चीनी मिल में लगी आग सूचना पर घण्टो बाद भी नही पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी

सुल्तानपुर —- सहकारी चीनीमिल में आग लगने से हड़कम्प मच गया बताया जाता है कि चीनीमिल के गन्ने की खोइया में आग लगी जिसके चलते कर्मचारियो से लेकर स्थानिय लोगो मे अफरा तफरी मच गई जिसके बावत चीनीमिल के कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया लेकिन घंटों बाद भी नही पहुंचे , फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से चीनीमिल कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास का रहे थे कि घण्टो बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाने में मदद किया ।

मामला जनपद के गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के सैदपुर गांव का है, जहां किसान सहकारी चीनीमिल स्थित है बताया जाता है कि रविवार को 12 बजे दिन में चीनीमिल में जब धुवां उठा तो कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया बताया जाता है कि चीनीमिल के गन्ने की खोइया सेआग लगी आग लगने से पूरे इलाके में धुवां फैल गया है। तेज धूप और हवा के चलते आग बुझाने में लोगों को बेहद परेशानी हुई स्थानीय लोगों और कर्मचारियों की माने तो आग लगने की सूचना घण्टो पहले फायर विभाग को दी गई , पहले तो फोन ही नही उठा, और फोन उठने के घंटो बाद तक कोई भी दमकल मौके पर नही पहुंची फिलहाल स्थानीय लोग और कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे तो घण्टो बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाने में मदद किया ।
ग्राम प्रधान का बयान—-
ग्राम प्रधान सैदपुर ने कहा कि फायर ब्रिगेड को फोन किया गया लेकिन घण्टो बाद भी फायर ब्रिगेड नही पहुंचा चीनी मिल के अंदर जो जानकारी मिल रही है कि गन्ने की खोइया से आग लगी है जो विकराल रूप धारण किया है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad