घर पर बनाएं वॉटरमेलन ड्रिंक | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 26 April 2019

घर पर बनाएं वॉटरमेलन ड्रिंक

गर्मी के मौसम में सभी का खाने से ज्यादा लिक्विड पीने का मन करता है और वैसे भी चिलचिलाती गर्मी का मौसम शुरु हो चुका है। तो ऐसे में आप घर पर आसानी से बनने वाली ड्रिंक ट्राई कर सकती हैं। जो हेल्दी होने के साथ ही टेस्टी भी होती हैं। तो देर किस बात की, चलिए बताते हैं आपको फटाफट बनने वाली वॉटरमेलन ड्रिंक की रेसिपी।

सामग्री
200 ग्राम तरबूज
100 ग्राम खरबूजा
1 नींबू
1/2 टेबलस्पून चाट मसाला
1/2 टेबलस्पून काला नमक
1/2 टेबलस्पून भुना पिसा जीरा
1 बोतल ड्रिंकिंग सोडा
2 बड़ी चम्मच शहद
5 से 6 पुदीना पत्ती
छोटा पीस अदरक
4-5 आइस क्यूब

विधि

सबसे पहले तरबूजे और खरबूजे में चम्मच को गोल- गोल घुमाकर उसके बॉल्स निकाल लीजिए और हां बीज जरुर अलग कर लें।

अब पुदीने की पत्तियां और अदरक का छोटा सा टुकड़ा कूट लें। इसके बाद कूटा हुआ अदरक और पुदीना एक कांच के गिलास में डाल लें। इसके साथ ही तरबूजे और खरबूजे की बॉल्स को भी गिलास में डाल दें। अब ऊपर से इसमें काला नमक, चाट मसाला, नींबू का रस और शहद डालें।

इसके बाद सारी सामग्री को अच्छे से मिक्स करें। साथ ही बर्फ का थोड़ा मोटा चूरा बनाकर गिलास में डालें। सबसे आखिर में पीने वाला सोडा गिलास में डालकर उसे अच्छे से मिलाएं। अब आपकी फ्रूट ड्रिंक सर्व करने के लिए तैयार है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad