लखीमपुर खीरी। थाना मैलानी के पुलिस चौकी बांकेगंज क्षेत्र के ग्राम पसियापुर निवासी कमला देवी पुत्री किशोरी लाल का पेड़ से लटकता मिला शव। कमला देवी की अभी 5 दिन पूर्व हुई थी शादी। मृतक कमला देवी अभी मायके में ही थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका कमला देवी का पास के ही गांव बांकेपुर निवासी टीपू पुत्र रईस के साथ कई वर्षों से चल रहा था प्रेम प्रसंग। शादी कहीं और होने के कारण नवविवाहिता ने पेड़ से लटक कर की आत्महत्या। वहीं मायके पक्ष का आरोप है कि मृतका का प्रेमी टीपू कल दोपहर लगभग 12 बजे उसकी दुकान पर आया था उसके बाद से उसकी पुत्री गायब थी। वहीं आज ग्रामीण जब शौच के लिए खेतों की तरफ गए तो वहां नवविवाहिता का एक पेड में दुपट्टे से लटकता हुआ मिला शव। घटना की सूचना मिलते ही मैलानी थाना प्रभारी सुनीत कुमार कुमार मय दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँंचे और आवश्यक कार्रवाई में जुट गए हैं।
Post Top Ad
Monday, 22 April 2019
गॉव के किनारे पेड़ से लटकता मिला नवविवाहिता का शव
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment