हरदोई।शहर के आर.आर. कालेज के अध्यापक सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। सरकारी अध्यापको के निजी ट्यूशन पर रोक के बावजूद बेखौफ अध्यापक घरों पर ट्यूशन पढ़ाने में लिप्त हैं। आर आर कालेज के कई अध्यापकों की इस हरकत की सूचना कई बार छात्र दे चुके हैं। उनका कहना है कि कॉलेज में शिक्षक मन से न पढ़ाकर घरों पर ट्यूशन पढ़ाने पर जोर डालते हैं। जो छात्र कोचिंग का विरोध करता है, और उनके पास ट्यूशन नही पढ़ता तो उसे फेल कर दिया जाता है। उसका भविष्य खराब कर देने की धमकी दी जाती है। छात्रों द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार ,मौजूदा समय में कुछ शिक्षक अर्धवार्षिक परीक्षा में कक्षा 9 और 11 में 3% रिजल्ट तो कोई केवल 5% छात्रों को उत्तीर्ण करने का खौफ दिखा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि जब अर्धवार्षिक परीक्षा में फेल छात्र विवश होकर शिक्षक के पास ट्यूशन पढ़ता है तो उसे वार्षिक परीक्षा में अच्छे नम्बर देकर पास कर दिया जाता है। जबकि ट्यूशन न पढ़ने वाले छात्रों को फेल कर दिया जाता है। आर आर कालेज में शिक्षकों द्वारा ये कृत्य विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। अपने भविष्य ये डर से कोई छात्र इसका विरोध नही कर पाता। द टेलीकास्ट से छात्रों ने अपना नाम गोपनीय रखने का अनुरोध किया है। हमारी टीम ने जब छात्रों की शिकायत की पड़ताल की तो उसमें ये बात सच साबित हुई। कई अन्य शिक्षकों ने जबरन ट्यूशन पढ़ाने की बात की पुष्टि की।हालांकि हम अभी उन शिक्षकों का नाम भी नही लिख रहे हैं जो पैसे के लालच में न सिर्फ गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित कर रहे हैं बल्कि हरदोई की सबसे पुराने शैक्षणिक संस्था को भी दागदार बना रहें। यदि कालेज के शिक्षकों ने सीघ्र ही अपने रवैये में बदलाव नही किया तो उनका चेहरा हमें बेनकाब करना पड़ेगा।
Post Top Ad
Tuesday, 23 April 2019
Home
tarunmitra
हरदोई- आर आर कॉलेज के शिक्षकों से ट्यूशन न पढ़ने वाले छात्रों को दी जाती हैं मानसिक यातनाएं
हरदोई- आर आर कॉलेज के शिक्षकों से ट्यूशन न पढ़ने वाले छात्रों को दी जाती हैं मानसिक यातनाएं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment