बॉक्स ऑफिस पर ‘कलंक’ जलवा, पहले दिन कमाए इतने करोड़ | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 18 April 2019

बॉक्स ऑफिस पर ‘कलंक’ जलवा, पहले दिन कमाए इतने करोड़

बॉलीवुड करण जौहर की बहुप्रतिक्षित फिल्म कलंक को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। फिल्म कलंक कल यानी 17 अप्रैल को रिलीज हुई थी। दरअसल हाल ही में फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन की जानकारी सामने आई है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर शुरूआत की है। इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 21.60 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ये फिल्म अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

करण जौहर की इस फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म को जिस तरीके का बज़ था, उसके हिसाब ये कमाई होना लाजमी है। फिल्म को देशभर में करीब 4,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।

वहीं विदेशों में फिल्म को 1300 स्क्रीन्स मिले हैं। ओवरऑल फिल्म 5300 स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही है। आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए दिल्ली का सेट मुंबई में ही लगाया गया। करोड़ों रुपये खर्च कर काफी बड़ा बनाया गया था। इसकी कहानी आजादी से पहले 1945 के बैकड्रॉप पर आधारित है जिसमें हुसनाबाद नाम के टाउन को दिखाया जाएगा। फिल्म के हुसनाबाद टाउन को 700 लोगों ने 3 महीने की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया

फिल्म कलंक को अच्छी ओपनिंग मिली है। सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म के बारे में लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। मिक्स्ड रिस्पॉन्स फिल्म को लेकर दिख रहे हैं। हालांकि फिल्म को कुछ खास अच्छे रिव्यूज नहीं मिले हैं। फिल्म का बैकग्राउंड और विजुअल बहुत अच्छा बताया गया है। खैर अब जो भी हो फिल्म कितनी कमाई करेगी, ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad