महिलाएँ -बेटियों पर जो रखेंगे बुरी नज़र , उनका होगा बुरा अंजाम -डीजीपी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 22 April 2019

महिलाएँ -बेटियों पर जो रखेंगे बुरी नज़र , उनका होगा बुरा अंजाम -डीजीपी

 सड़क पर उपद्रव नहीं करें बल्कि पुलिस को करें सहयोग ,कानून किसी को छोड़ेगा नहीं

>> लॉ एंड आर्डर और अनुसंधान होगा अलग -अलग

>> निर्भिक मतदान की हैं पुरी व्यवस्था ,भय मुक्त होकर करें मतदान ,पुरी हैं शांति -व्यवस्था ,नक्सल क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव ऐतिहासिक

>> बिहार के मर्यादा और गौरव को बनाएं रखने के लिए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने किया आम-आवाम से अपील

पटना ( अ सं ) ।  युवा देश की शक्ति हैं और इतिहास लिखने की क्षमता रखते हैं । बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का कुछ ऐसा ही मानना हैं  ।सोमवार को पुनः डीजीपी सोशल मीडिया के जरिए फेसबुक लाइव हुये और आम-आवाम को सही दिशा ,संदेश देने के साथ ही युवाओं से अपील किया और असमाजिक तत्वों एवं अपराधियों को खरी-खरी सुना दिया की कानून के हाथ बड़े लम्बे होते हैं ।इससे कोई बचने वाला नहीं । सूबे के महिलाएं एवं बेटियों पर जो भी बुरी नजर रखेंगे उनका अंजाम बुरा होगा ।  हाल ही में भागलपुर में एक लड़की पर हुये एसीड अटैक के बारे में कहां की, घटना में शामिल अपराधियों को महज 100 दिनों के अंदर स्पीडी ट्रायल चलाकर पुलिस सजा दिलाने का काम करेंगी ।ऐसे सभी मामले को जल्द से जल्द अंजाम तक पहुंचाने का निर्देश सभी एसपी को दिया गया हैं । पीडि़त लड़की के परिजनों से मैं स्वंम बात किया हूं और बिहार पुलिस के कार्रवाई पर उनका पुरा विश्वास हैं ।  मैनें ,पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का सिफारिश किया हूं ।

     उपद्रव बर्दाश्त नहीं करेगी पुलिस

समाज के 90 % लोग शांति -व्यवस्था चाहते हैं ।मात्र कुछ ऐसे असमाजिक तत्व है जो अपने निजी स्वार्थ के लिए ,अपने को दबंग और दबाव दिखाने के लिए सड़क पर उपद्रव खड़ा करते हैं । इससे समाज और पीडि़त परिवार को ही नुकसान होता हैं । पुलिस -प्रशासन ,व्यवस्था जब आम लोगों की सुरक्षा और सुविधाएं में जुटी हैं तो फिर उपद्रव से कोई लाभ होने का सवाल नहीं होता । पुलिस उपद्रवियों से निपटने के लिए कार्रवाई करती है तो 10 सही तो 10 निर्दोष भी फंस जाते हैं । फिर निर्दोष व्यक्ति अपने को साबित करने के लिए चक्कर काटना शुरू कर देते हैं ,जिसमें उन्हें और व्यवस्था दोनों को परेशानी होती है और एक लंबा वक्त लग जाता हैं ।इसलिए कानून में फंसे नहीं बल्कि पुलिस को सहयोग दे कानून को और मजबूत करें और असमाजिक तत्वों को दूर। हां खासकर युवा वर्ग अफवाहों से बचे और सकारात्मक दिशा को एख्तियार करें । गुंडा पंजी तैयार हो रहीं हैं अगर एक बार इसमें नाम दर्ज हो गया तो कैरियर बर्बाद हो जाएगा । इसलिए पुलिस को सहयोग करें ।

  विधि -व्यवस्था और अनुसंधान होगा अलग-अलग

संसाधन की कमी को लेकर विधि -व्यवस्था और अनुसंधान दोनों ही एक ही पुलिस को देखना पड़ता था। लेकिन डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने इसे अलग -अलग करने का विचार कर लिये हैं । डीजीपी का कहना हैं की विधि -व्यवस्था की टीम अलग होने से गस्ती पर पुरा फोकस होगा वहीं सही अनुसंधान के लिए जो टीम रहेंगी वह गुणवत्ता उक्त अनुसंधान कर दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने का काम करेगी ।डीजीपी कहते है की सभी थाने के गाड़ियां और अत्याधुनिक हथियार दे दिये गये हैं ।अब संसाधन की कोई कमी नहीं हैं । हमारा मिशन ही है सुरक्षित समाज ,भयमुक्त समाज और अपराधमुक्त समाज ।

निर्भिक होकर करें मतदान ,नक्सल क्षेत्र में शांतिपूर्ण सम्पन्न

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे सिर्फ सुरक्षा -व्यवस्था को लेकर ही संदेश और अपील नहीं किया हैं बल्कि निर्भिक होकर मतदान करने का अपील सभी से किया हैं । जो बालिग है और जिनका मतदाता सूची में नाम है वह मतदान करने के अधिकार रखते हैं ।उन्हें कोई दबंग या दबाव डालकर रोक नहीं सकता ।ऐसा करता हैं तो कानूनन दोषी मानें जाएंगे । ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। नक्सल क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होना ऐतिहासिक के साथ जागरूक युवा और मतदाताओं की पहचान हैं एवं लोकतंत्र की बड़ी ताकत । भयमुक्त होकर अपना मतदान करें ,बिहार पुलिस आपके साथ हैं ,आपके सुरक्षा में तत्पर हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad