सुल्तानपुर भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया नामांकन पत्र में मेनका गांधी ने ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा देते हुए बताया है कि उनके पास 24 करोड़ 65 लाख27 हजार 583 रुपए की संपत्ति नामांकन पत्र में दाखिल किया है संपत्ति ब्यौरों के अनुसार मेनका गांधी के पास 3 किलो 415 ग्राम सोना 65 किलो 25 ग्राम चांदी जिसकी कीमत 1करोड़ 52लाख 8745 आंकी गई है वही मेनका गांधी द्वारा 8लाख 76398में0 अमतेज इंटरनेशनल एलएलपी नई दिल्ली व 6लाख कपिल मोदी निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी नई दिल्ली को दिया गया है मेनका गांधी ने नामांकन पत्र में अपने आय का ब्यौरा देते हुए बताया है कि उन्होंने 17 करोड़ 32 लाख 97हजार 979 रुपए विभिन्न बैंक संस्था में जमा किए गए हैं वहीं नकदी के रूप में मेनका गांधी ने हवाला दिया है कि उनके पास 45,000 रुपए है मेनका गांधी ने यह भी ब्यौरा दिया है की उन्होंने 5 करोड़ 20लाख 48हजार717 का शेयर विभिन्न बैंकों के संस्थाओं द्वारा खरीदा है और राष्ट्रीय बचत पत्र 43 लाख़32हजार 746 रुपए जमा किये है वही मेनका गांधी के पास एक राइफल है जिसकी कीमत चालीस हजार रुपये बताई जा रही है ।
Post Top Ad
Thursday, 18 April 2019
जाने मेनका गांधी कितने करोड़ की है मालकिन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment