पाली।हरदोई-पछोहा क्षेत्र के बाद पाली नगर पर लकडी के ढेर में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से हजारो का नुकसान होने का अनुमान है।जानकारी के अनुसार,पाली नगर के मोहल्ला मालिकाना निवासी पप्पू खां की नगर के ही पैट्रोल पम्प के पास लकडी की ठेकी है। शुक्रवार की दोपहर लकडी के ढेर से उठती ऊंची ऊंची आग की लपटों को अचानक देखकर दुकानदारों में अफरा तफरी मच गयी है। पास के ही वाहन धुलाई सेन्टर की समरसेविल को चलाकर किसी तरह से लोगों ने आग पर काबू तो पा लिया लेकिन तब तक हजारों की लकडी जल चुकी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पाली पुलिस ने मौका मुआयना कर कानूनी औपचारिकता पूरी की।
Post Top Ad
Friday, 26 April 2019
हरदोई- पाली में लकड़ी के ढेर में आग लगने से हज़ारों का नुकसान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment