लोकसभा चुनाव के मौसम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट लगातार चर्चा में बनी हुई है। आखिरी चरण में वोटिंग वाली ये सीट तब और सुर्खियों में आ गई जब इसे पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का नाम आया।
इसी मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष और प्रियंका गांधी के भाई राहुल गांधी से सवाल पूछा गया तो वो बात को गोल मोल करते नजर आए। उन्होंने कहा कि मैं आपको सस्पेंस में ही रखना चाहूंगा, सस्पेंस हमेशा बुरा नहीं होता। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि न मैं हां कर रहा हूं और न ही मना कर रहा हूं।
राहुल ने ये बात एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कही। बता दें कि कुछ दिनों से ये खबर चर्चा में है कि प्रियंका वाड्रा ने नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वााराणसी से चुनाव लड़ने की हामी भर दी है और अब इस बात पर अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेना है।
प्रियंका के लिए वाराणसी में नरेंद्र मोदी को टक्कर देना आसान नहीं होगा। लेकिन कांग्रेस का मानना है कि जो मोदी लहर 2014 में थी वह अब नहीं रही। ऐसे में प्रियंका के लिए यहां से चुनाव जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
साल 2014 में नरेन्द्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से भारी मतों से विजयी हुए थे। उन्हें कुल 5,81,022 वोट मिले थे। जबकि दूसरे स्थान पर रहे आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को 2,09,238 वोट मिले थे। वाराणसी लोकसभा सीट के लिए नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे।

No comments:
Post a Comment