फतेहपुर। गरीब मरीजों को महंगी जांच के लिए अब प्राइवेट पैथालाजी में अधिक पैसे नहीं देने पड़ेंगे। जिला अस्पताल में अब किडनी, लीवर, थायराइड के साथ इंफेक्शन की महंगी जांचे हो सकेंगी। शासन से इसके लिए फुली बायो केमेस्ट्री एनालाइजर और एमेटालाजी एनालाइजर मशीनें लगाई गई हैं। जिला अस्पताल में चंदन लाइब्रेरी के बंद होने के बाद यहां आने वाले मरीजों को महंगी जांच के लिए परेशान होना पड़ता था।
जिला अस्पताल में वैसे तो जांच की सुविधा के लिए पैथालाजी बनी हुई है, लेकिन महंगी जांचों के लिए मरीजों को प्राइवेट सेंटर या फिर इलाहाबाद, कानपुर जाना पड़ता था। मरीजों को सुविधा देने के लिए जिला अस्पताल में अब नई मशीनें आई हैं जिससे किडनी, लीवर, थायराइड आदि की जांच हो सकेगी। अब मरीज किडनी फंक्शन टेस्ट, लीवर फंक्शन टेस्ट, थायराइड, विटामिन, कैल्शियम, आपरेशन से संबंधित इंफेक्शन की जांचें हो सकेंगी। मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि पैथालाजी में मशीनें इंस्टाल कर दी गई है। जल्द ही मरीजों को सुविधा का लाभ मिलने लगेगा।
Post Top Ad
Wednesday, 24 April 2019
जिला अस्पताल में किडनी-लीवर की हो सकेगी जांचे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment