फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के बिलन्दा के समीप जीजा के साथ दवाई कराकर घर वापस जा रही साली को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। वहीं जीजा मामूली तौर पर चुटहिल हो गया। इसी तरह घटना से कुछ ही घण्टों बाद इसी थाना क्षेत्र के उसरैना के समीप जीजा के साथ भाई को देखने मायके जा रही महिला को पीछे से आ रहे डीसीएम ने टक्कर मार दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार हथगांव कस्बा निवासी पिताम्बर की 18 वर्षीय पुत्री शालू की कई दिनों से तबियत खराब चल रही थी। बताते हैं कि उसका जीजा नरेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र दुर्गा 22 वर्ष निवासी सरैनी थाना लालगंज जनपद रायबरेली ससुराल में ही रहता है। आज सुबह वह साली को बैठाकर सदर कोतवाली क्षेत्र के मिठनापुर दवाई लेने आया था। वापस लौटते समय जैसे ही बाइक थाने के बिलन्दा के समीप पहुंची तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया, जिसके फलस्वरूप शालू की घटनास्थल पर मौत हो गयी। वहीं जीजा नारेन्द्र मामूली तौर पर चुटहिल हो गया।
इसी क्रम में सदर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ीवा निवासी चिंकू की 28 वर्षीय पत्नी सीमा देवी आज दोपहर लगभग एक बजे अपने बहनोई सरवन निवासी रमवां थाना थरियांव के साथ अपने बीमार भाई श्रीचन्द्र को देखने मायके खागा कोतवाली के कठखेरवा गांव जा रही थी। बाइक जैसे ही उसरैना के समीप पहुंची तभी तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिसके फलस्वरूप सीमा रोड पर गिर गयी और डीसीएम की चपेट में आ गयी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद दोनों वाहन चालक मौके से भाग जाने में सफल रहे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। वही मृतका सीमा अपने पीछे दो पुत्र प्रिंस 3 वर्ष व मयंक 5 वर्ष छोड़ गयी है।
Post Top Ad
Monday, 22 April 2019
जीजा के साथ जा रही सालियों की मार्ग दुर्घटना में मौत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment