लखनऊ। गोमतीनगर थाना क्षेत्र के विजयंतखण्ड में टेक्नो ग्लोबल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सुपर वाइजर ने नगर निगम जोन 4 के अधिशाषी अभियंता समेत आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट व लूट के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।
ग्राम चितौली कानपुर देहात निवासी मानस कुमार जो कि टेक्नो ग्लोबल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सुपर वाइजर के पद पर काम करते हैं। मानस ने बताया कि कंपनी द्वारा उन्हें गोमतीनगर के विजयंतखण्ड से विकल्प खंड तक ग्रीन गैस की स्टील पाइप लाइन डालने का कार्य दिया गया था। वहीं मंगलवार सुबह करीब 11 बजे मानस आपने लेबरों से सड़क पर खुदाई करा कर पाइप लाइन डालने का काम कर रहा था । आरोप है कि तभी मौके पर नगर निगम जोन 4 के अधिशाषी अभियंता कमलजीत सिंह,सुरेश मिश्रा ,राधेश्याम समेत आधा दर्जन अन्य लोग वहां आये और नगर निगम क्षेत्र में कार्य करने के नाम पर डेढ़ लाख की रिश्वत की मांग करने लगे । जब मानस ने इस बात का विरोध जताया तो जेई संग आये दबंगों ने मानस की जम कर पिटाई शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देने लगे । मारपीट के दौरान जेई के साथ आये नगर निगम कर्मचारी राधेश्याम ने मानस के गले में पड़ी सोने की चेन छीन कर मौके से फ रार हो गया। वही पीडि़त ने तुरंत इस घटना की सूचना 100 नंबर पर दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया है।

No comments:
Post a Comment