खबर का असर बन उभरा लोगो मे आक्रोश, शोशल मीडिया पर जताई आपत्ति

आरा(विक्रांत राय)। आरा रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रीयो से सम्बंधित हो रही परेशानियों को तरुणमित्र बीते कई दिनों से प्रमुखता से प्रकाशित करते आ रहा है। जिसका असर अब लोगो मे आक्रोश बन कर उभरने लगा है और लोगो ने शोशल मीडिया के माध्यम से आपत्ति दर्ज कराते हुए अधिकारी से इसमे सुधार लाने की गुहार लगाई है। कुछ लोगो ने जनसरोकार से जुड़ी इस खबर के लिए तरुणमित्र को सराहा है वही कुछ लोगो ने स्टेशन पर अपने संबंधी को छोड़ने गए समय खुद के साथ हुए नोक-झोंक के अनुभव से लोगो को अवगत कराया है।

क्या कहते है अवकाश प्राप्त मेजर
सेना से अवकाश प्राप्त मेजर एवं तत्कालीन बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट का हवाला देते हुए डीआरएम दानापुर से उचित सुधार की मांग की है।

सूचना का अधिकार मंच के संरक्षक का आरोप
सूचना का अधिकार मंच के संरक्षक अभय विश्वास भट्ट ने जीआरपी एवं आरपीएफ की मिलीभगत से इस तरह के गोरखधंधों के चलने का आरोप लगाया है। श्री भट्ट ने स्टैंड के ठीकेदारों पर आरोप लगाया है कि एक तय जगह सिमा पर इन्हें स्टैंड चलाने का ठेका विभाग के द्वारा दिया जाता है मगर ये लोग जीआरपी एवं आरपीएफ की मिली भगत से पूरे स्टेशन परिसर को स्टैंड बना अवैध कब्जा जमाए बैठे है और कभी आरा स्टेशन पर रेल विभाग के वरीय अधिकारी का आना होता है तो जीआरपी एवं आरपीएफ तुरंत सक्रिय होकर इन्हें हटा देते है मगर ज्यो ही अधिकारी वापस लौटते है स्थित फिर वैसी ही बन जाती है।

क्या कहते है शिक्षक वेद प्रकाश सागर
पेशे से शिक्षक वेद प्रकाश सागर ने जहाँ इस तरह की जनसरोकार से जुड़ी खबरो की तारीफ की है वही उन्होंने ये भी बताया है कि किस तरह स्टेशन परिसर में पहुँचते ठीकेदार के चमचे वाहन को चारो तरफ से घेर लेते है और पैसे के लिए बक-झक शुरू कर देते है भले ही आपने अभी इंट्री की हो इन्हें इन सब चीजों से कोई फर्क नही पड़ता है। आपके वाहन ने जैसे सड़क की सीमा रेखा लांघ कर स्टेशन परिसर की सीमा में पहुँची की आप स्टैंड के नाम पर होने वाली अवैध वसूली के देनदार हो जाते है और आपको किस भी सूरत में पैसा देना होगा वर्ना आपके साथ मारपीट की नौबत तक आ सकती है।
ऐसे में अब आने वाला समय बताएगा कि आरा स्टेशन पर व्याप्त कुव्यवस्था के खात्मे और आने-जाने वाले यात्रियों के बेहतर सुविधा को लेकर दानापुर डीआरएम क्या पहल करते है।

No comments:
Post a Comment